Ticker

6/recent/ticker-posts

Korba: बिहान योजना अंतर्गत जिला स्तरीय बैंकर्स प्रशिक्षण सह कार्यशाला का हुआ आयोजन*

// समाचार //


*बिहान योजना अंतर्गत जिला स्तरीय बैंकर्स प्रशिक्षण सह कार्यशाला का हुआ आयोजन*


*बैंकर्स और फील्ड स्टाफ को दी गई वित्तीय पहलुओं की विस्तृत जानकारी*


कोरबा, 16 जुलाई 2025/ 



बिहान योजना के तहत मंगलवार को जिला पंचायत कोरबा के सभागार में जिला स्तरीय बैंकर्स प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला में लगभग 100 प्रतिभागियों ने सक्रिय सहभागिता दर्ज कर कार्यशाला को सफल बनाया। कार्यशाला में बैंकर्स, बीपीएम, एडीईओ, एरिया कोऑर्डिनेटर, पीआरपी, एफएलसीआरपी, बैंक सखी तथा अन्य फील्ड स्टाफ शामिल हुए।

कार्यशाला की अध्यक्षता मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा श्री दिनेश कुमार नाग ने की। कार्यक्रम में सहायक परियोजना अधिकारी सुश्री इंदिरा भगत, एनआरपी श्री गगन बिहारी भुयान, सा-धन स्टेट हेड सुश्री नियति धुर्वे, डीडीएम नाबार्ड श्री संजीव प्रधान, एलडीएम श्री कृष्णा भगत, डीपीएम (प्रबंधन) श्री जॉन प्रेरा मिंज, डीपीएम (वित्तीय समावेशन) श्री चिराग ठक्कर, तथा डीएच सा-धन श्री प्रणव देवांगन सहित अन्य जिला स्तरीय स्टाफ की उपस्थिति रही।


कार्यशाला में श्री गगन बिहारी भुयान द्वारा बिहान योजना की अवधारणा, समूह क्रेडिट लिंकेज, इंटरप्राइज फाइनेंस, बीसी सखी मॉडल, बीमा योजनाएं, एनपीए का निराकरण, और सीबीआरएम कमेटी की भूमिका जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही वित्तीय साक्षरता, बैंक लिंकेज, डिजिटल बैंकिंग, एवं आवश्यक दस्तावेजीकरण जैसे व्यावहारिक विषयों पर भी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया।

सीईओ श्री दिनेश नाग ने कार्यशाला में उपस्थित पीआरपी एवं एफएलसीआरपी से प्रशिक्षित विषयों पर संवाद किया और बैंकर्स को समयबद्ध तरीके से प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिए। कार्यशाला का प्रमुख उद्देश्य बैंकिंग से जुड़े फील्ड स्टाफ और बैंकर्स की क्षमताओं का निर्माण करना तथा उन्हें वित्तीय पहलुओं की बेहतर समझ प्रदान कर बिहान योजना को प्रभावशाली ढंग से जमीनी स्तर पर कार्य करना है। इस कार्यशाला न केवल बैंकों और बिहान टीम के बीच समन्वय को सुदृढ़ करने की दिशा में एक प्रभावी कदम रहा, बल्कि इससे जमीनी स्तर पर वित्तीय समावेशन और महिला सशक्तिकरण को भी बल मिलेगा।

क्र/मनोज/

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

Bilaspur:  वन विभाग का पर्यटकों से अनुरोध: भनवारटंक क्षेत्र में भ्रमण से बचें
Janjgir:  नवागढ़ फर्जी शिक्षा कर्मी वर्ग दो हुआ बर्खास्त, मामला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रिंगनी का*
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे