जिला राजनांदगांव (छ.ग.)
गणेश उत्सव के उपलक्ष्य में डी जे संचालको का पुलिस एवं प्रशासन की उपस्थिति में ली गई बैठक।
बैठक में डीजे संचालकों से निर्धारित साउंड पर डीजे बजाने में चर्चा कर बनाई गई सहमति
साउंड सिस्टम संचालन के लिये अनुविभागीय दण्डाधिकारी से परमिशन लेने दिये गये निर्देश।
मानक तरीके से निर्धारित साउंड सिस्टम का संचालन एंव छोटी वाहनो का इस्तेमाल किये जाने हेतु दिये गये निर्देश।समितियो को साउंड सिस्टम पर असभ्य गाने न बजाये जाने दिये गये निर्देश। प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी नगरवासियो द्वारा चौक चौराहो में गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में गणेश जी की प्रतिमा स्थापित किया गया है। समितियो द्वारा विभिन्न प्रकार के आकर्षक झांकिया निकाल कर शहर में घुमया जावेगा है। जिसमें काफी संख्या में क्षेत्रावासी एकत्रित होकर विसर्जन में सम्मिलित होकर झाकियो का आनंद लेते है। गणेश उत्सव व झांकी के दौरान शहर में काफी भीडभाड रहती है। गणेश उत्सव पर्व (झांकी) को शांतिपूर्वक सम्पन्न किये जाने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, अपर कलेक्टर सी एल मारकंडे, एस डी एम खेम लाल वर्मा राजनंदगांव व थाना प्रभारीयों की उपस्थिति में कलेक्टर कार्यालय के सभागृह में डीजे संचालकों व सदस्यों की बैठक लिया गया। जिसमें डीजे संचालक संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व पदाधिकारियो द्वारा साउंड सिस्टम को लेकर चर्चा की गई संचालकों द्वारा हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट के निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार डीजे संचालन पर सहमति प्रदान दिया गया तथा साउंड सिस्टम के लिए शासन प्रशासन के दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए साउंड बजाने पर,विचार कर सहमति दिया गया तथा डी जे समिति के संचालकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये और उनके सुझाव भी सुने गये।
छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से अनिल सिन्हा रिपोर्टर
0 Comments