Ticker

6/recent/ticker-posts

Khairagarh: खैरागढ़-छुईखदान-गंडई: **कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से दूर रहने की अपील **

खैरागढ़-छुईखदान-गंडई: **कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से दूर रहने की अपील **



संवाददाता- मंदीप सिंह चौरे 

स्थान - खैरागढ़ 


**खैरागढ़,  खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश के कारण कई क्षेत्रों में जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। विशेष रूप से नदी-नालों के किनारे बसे गांवों में पानी का बहाव तेज़ होने से जनजीवन प्रभावित हुआ है।




*#कलेक्टर की आमजन से अपील*

इसी के मद्देनज़र, जिले के कलेक्टर  इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने आम नागरिकों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि नदी-नालों, पुल-पुलियों, तटवर्ती गांवों, जलमग्न सड़कों या बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जानबूझकर जाना जान जोखिम में डालने जैसा है।


# **प्रशासन पूरी तरह सतर्क, राहत कार्य जारी**

कलेक्टर श्री चंद्रवाल ने जानकारी दी कि जिले के संवेदनशील इलाकों में **आपदा प्रबंधन दल, स्वास्थ्य विभाग, नगर पंचायत और पुलिस बल को अलर्ट मोड पर रखा गया है।** किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए राहत शिविर तैयार किए गए हैं और बचाव दलों की तैनाती की गई है।


उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित गांवों में सरकारी कर्मचारी नियमित रूप से दौरा कर रहे हैं और जरूरतमंद परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। इसके साथ ही, **आवश्यक खाद्य सामग्री, पीने का पानी और दवाइयों की आपूर्ति भी सुनिश्चित की जा रही है।**


# **ग्रामीणों से सहयोग की अपेक्षा**

कलेक्टर ने ग्रामीणजनों से अपील की कि वे बच्चों और बुजुर्गों को अकेले बाहर न जाने दें और गांवों में सूचना तंत्र को मजबूत करें ताकि किसी भी आपदा की जानकारी समय पर प्रशासन तक पहुंच सके।


कलेक्टर श्री चंद्रवाल ने सभी संबंधित अनुविभागीय अधिकारियों, तहसीलदारों, ग्राम सचिवों और पंचायत अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार निगरानी रखने और बाढ़ की स्थिति में तत्काल राहत के लिए त्वरित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।




### **हेल्पलाइन नंबर जारी**

जिला प्रशासन ने नागरिकों की सहायता के लिए 24x7 **टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 7820299631** भी जारी किया है। जलभराव, बाढ़ या किसी भी आपात स्थिति में इस नंबर पर संपर्क करके सहायता प्राप्त की जा सकती है।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

Bilaspur:  वन विभाग का पर्यटकों से अनुरोध: भनवारटंक क्षेत्र में भ्रमण से बचें
Janjgir:  नवागढ़ फर्जी शिक्षा कर्मी वर्ग दो हुआ बर्खास्त, मामला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रिंगनी का*
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे