खैरागढ़-छुईखदान-गंडई: **कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से दूर रहने की अपील **
संवाददाता- मंदीप सिंह चौरे
स्थान - खैरागढ़
**खैरागढ़, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश के कारण कई क्षेत्रों में जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। विशेष रूप से नदी-नालों के किनारे बसे गांवों में पानी का बहाव तेज़ होने से जनजीवन प्रभावित हुआ है।
*#कलेक्टर की आमजन से अपील*
इसी के मद्देनज़र, जिले के कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने आम नागरिकों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि नदी-नालों, पुल-पुलियों, तटवर्ती गांवों, जलमग्न सड़कों या बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जानबूझकर जाना जान जोखिम में डालने जैसा है।
# **प्रशासन पूरी तरह सतर्क, राहत कार्य जारी**
कलेक्टर श्री चंद्रवाल ने जानकारी दी कि जिले के संवेदनशील इलाकों में **आपदा प्रबंधन दल, स्वास्थ्य विभाग, नगर पंचायत और पुलिस बल को अलर्ट मोड पर रखा गया है।** किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए राहत शिविर तैयार किए गए हैं और बचाव दलों की तैनाती की गई है।
उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित गांवों में सरकारी कर्मचारी नियमित रूप से दौरा कर रहे हैं और जरूरतमंद परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। इसके साथ ही, **आवश्यक खाद्य सामग्री, पीने का पानी और दवाइयों की आपूर्ति भी सुनिश्चित की जा रही है।**
# **ग्रामीणों से सहयोग की अपेक्षा**
कलेक्टर ने ग्रामीणजनों से अपील की कि वे बच्चों और बुजुर्गों को अकेले बाहर न जाने दें और गांवों में सूचना तंत्र को मजबूत करें ताकि किसी भी आपदा की जानकारी समय पर प्रशासन तक पहुंच सके।
कलेक्टर श्री चंद्रवाल ने सभी संबंधित अनुविभागीय अधिकारियों, तहसीलदारों, ग्राम सचिवों और पंचायत अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार निगरानी रखने और बाढ़ की स्थिति में तत्काल राहत के लिए त्वरित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
### **हेल्पलाइन नंबर जारी**
जिला प्रशासन ने नागरिकों की सहायता के लिए 24x7 **टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 7820299631** भी जारी किया है। जलभराव, बाढ़ या किसी भी आपात स्थिति में इस नंबर पर संपर्क करके सहायता प्राप्त की जा सकती है।
0 Comments