प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक: 10 जुलाई 2025
स्थान: ग्राम पंचायत ठेंगाभाठ,धमधा जिला दुर्ग
ग्रामवासियों ने शराब भट्ठी खोलने के प्रस्ताव का किया जोरदार विरोध
ग्राम पंचायत ठेंगाभाठ में प्रस्तावित शराब भट्ठी खोलने के निर्णय के विरुद्ध आज ग्रामवासियों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने स्पष्ट रूप से कहा कि शराब भट्ठी गांव के सामाजिक और सांस्कृतिक धरोहर को नुकसान पहुंचाएगी और इससे युवाओं व परिवारों पर नकारात्मक असर पड़ेगा।
गांव और आस पास क्षेत्र के जनप्रतिनिधि नागरिकों, महिलाओं और युवाओं ने मिलकर ग्राम पंचायत ठेंगाभाठ दारगांव मोहलाई मुख्यमार्ग में एक बैठक की और शराब भट्ठी के खिलाफ सामूहिक आपत्ति दर्ज कराई। विरोध स्वरूप हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया, जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया।
गांव की सरपंच श्रीमती सुनंदा धनकर ने कहा
"हम अपने बच्चों का भविष्य नशे की गिरफ्त में नहीं देख सकते। आस पास में पहले से ही शराब की अवैध बिक्री की समस्या है, अब यदि वैध भट्ठी खुल गई तो स्थिति और बिगड़ जाएगी।"
जनप्रतिनिधि अजय सिंह राजपूत ने बताया:
"गांव की जनता शराब भट्ठी के पूर्ण रूप से खिलाफ है। हम जिला प्रशासन से अपील करते हैं कि इस प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए।"
वहीं ग्राम पंचायत धौराभाठा के उपसरपंच किशन साहू कहा अगर क्षेत्र में शराब दुकान खुलेगा तो क्षेत्र के युवाओं का भविष्य अंधकार में हो जाएगा जिससे समाज और क्षेत्र विकास बाधित हो जाएगा हमें युवाओं के भविष्य और क्षेत्र के विकास के लिए इस शराब दुकान का विरोध करना होगा, साथ ही क्षेत्र के सभी गांवों को एक जुट होने का आग्रह किया
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। शांति बनाए रखते हुए जनहित में संघर्ष जारी रहेगा।
दारगांव उपसरपंच एन के तिवारी ने कहा ठेंगाभाठ ग्राम पंचायत में शराब भट्ठी खोलने का निर्णय तुरंत वापस लिया जाए। गांव को नशा मुक्त क्षेत्र घोषित किया जाए।
इस अवसार पर समस्त ग्रामवासी के साथ साथ पूरे क्षेत्र के ग्रामीण उपस्थित रहे मुख्यरूप से सरपंच ग्राम पंचायत दाररगांव, धौराभाठा, मोहलाई, सरपंच प्रतिनिधि ठेंगाभाट रामखेलावन धनकर,
उपसरपंच परेटन धनकर, पंचगण अशोक सिंह राजपूत,पोषण दास टंडन, मेघुराम साहू, इंद्राणी बाई साहू, अमेरिका भाई, कोतीबाई साहू गंगोत्री डेहरे, शांतिबाई साहू , प्रेमिन साहू, सेवकराम चौहान, मनहरण भारती, गंगोत्री डेहरी टंडन बिशनबाई सभी उपस्थित रहे ।
0 Comments