Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: दुर्गूकोंदल में सरपंच संघ की मासिक बैठक:शिक्षा ,विकास और स्वास्थ्य समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा*

*दुर्गूकोंदल में सरपंच संघ की मासिक बैठक:शिक्षा ,विकास और स्वास्थ्य समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा*

  


दुर्गूकोंदल।ब्लॉक मुख्यालय दुर्गूकोंदल के सामुदायिक भवन में सरपंच संघ का मासिक बैठक का आयोजन गया  l जिसमें सभी ग्रामपंचायत के सरपंच उपस्थित रहे l संघ के अध्यक्ष शकुंतला नरेटी ने कहा दुर्गूकोंदल ब्लाक विकास के नाम से काफी पिछड़ा हुआ है l जबकि यही दुर्गूकोंदल से खनिज सम्पति अरबों - खरबों में बिक्री होती है और यहाँ खनिज न्यास निधि का काम नही के बराबर हो रहा है l इसके लिए हम सबको एक जुट होकर संघर्ष करना पड़ेगा l

इसके अलावा सरपंच संघ का सदन में लेम्स का संचालन कर रहें हैं l इसको  खाली करने लेम्स प्रबंधक को बोला गया है lऔर  महत्वपूर्ण चर्चा शिक्षा के क्षेत्र में  गाँव के बच्चे 12 वी के बाद उच्च शिक्षा से वंचित रह जातें हैं और आगे की तैयारी नही कर पाते ऐसे बच्चों के लिए मावा मोदोल लाइब्रेरी की सुविधा है l सभी सरपंच अपने अपने ग्राम पंचायत में युवाओं को प्रेरित  कर मावा मोदोल में पढ़ने के लिए भेजेंगे  l साथ में  Stat से मेडिकल कॉलेज दुर्गूकोंदल में खोलने की मांग करेंगे l ऐसे तमाम मुद्दों पर चर्चा किया गया l इस अवसर पर सरपंच संघ सचिव मुकेश कुमार गावड़े प्रेम पुडो राम गावड़े बसंती भालेश्वर रामशिला कोमरे तुलसी मतलामी मुकेश नरेटी बलराम टेपरिया एवं अन्य सरपंच उपस्थितथे।

Post a Comment

0 Comments