*शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्राचार्यों को किया गया सम्मानित*
दुर्गूकोंदल।जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम कांकेर में शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु विकासखंड दुर्गूकोंदल को पुरस्कृत किया गया है मुख्य अतिथि माननीय भोजराज नाग सहित उपस्थित अन्य विशिष्ट अतिथियों के द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी एसपी कोसरे ,सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी अंजनी मंडावी,ब्लॉक नोडल पंकज श्रीवास्तव को स्मृति चिन्ह के रूप में *आकर्षक ट्रॉफी* प्रदान की गई ।गौरतलब है कि गत शैक्षणिक सत्र में राष्ट्रीय साधन सह प्रवीण्य छात्रवृति योजना में 137 चयन के साथ राज्य में प्रथम स्थान, नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में 20 चयन के साथ जिला स्तर पर प्रथम स्थान, एकलव्य आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में 84 चयन के साथ जिले में द्वितीय स्थान एवं प्रयास आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में 12 चयन, पांचवी एवं आठवीं केंद्रीकृत बोर्ड परीक्षा में जिले में सर्वाधिक उत्तीर्ण प्रतिशत विकासखंड की उपलब्धियों रही।
साथ ही बोर्ड परीक्षाओं में शत प्रतिशत परिणाम देने वाले संस्थाओं जिनमें हाईंस्कूल स्तर पर कन्या आवासीय विद्यालय दुर्गूकोंदल, सुरुंगदोह, डांगरा तराईघोटिया, ईरागांव, मंगहूर , जाड़ेखुर्से , लोहत्तर, सिहारी, आमाकड़ा, मेड़ों , कलंगपुरी, मर्रामपानी,आमागढ़ हॉयर सेकेंडरी स्तर पर तरहूल, चिखली के प्राचार्यों एवं जिला कोर कमेटी की सदस्य सीमा चौधरी व्याख्याता दमकसा को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी एसपी कोसरे ने कहा कि हम सभी के लिए यह गौरव का पल है कि कांकेर जिले के सातों विकासखंडों में से दुर्गूंकोंदल को यह सम्मान प्राप्त हुआ है । निःसंदेह हम शैक्षिक क्षेत्र में हम अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं किंतु हमें और अधिक परिश्रम और लगन से कार्य करते हुए प्रत्येक विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है।सहायक खंड शिक्षा अधिकारी अंजनी मंडावी एवम् विकासखंड दुर्गूकोंदल के शैक्षिक नोडल पंकज श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि बोर्ड परीक्षा एवं प्रतियोगिता परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन पूरी शैक्षिक टीम की आपसे समन्वयं एवं परिश्रम का परिणाम है सभी शिक्षकों ने अतिरिक्त समय देकर कड़ी मेहनत कर विद्यार्थियों को अध्यापन कराया है जिसके लिए यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है आप सभी शिक्षकों को यह सम्मान समर्पित है।जिला कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल, जिला मिशन समन्वयक रवि मिश्रा ने सभी को बधाई दी ।कार्यक्रम में प्राचार्य परमालाल पांडे, श्यामसिंह नेगी, प्रकाश गोस्वामी,हेमंत श्रीवास्तव, हीरानंद कोठारी, बोधीराम कोरेटी, देवानंद गौतम श्रीमती कुमुद ध्रुव, श्रीमती इरशाद बोहरा, श्रीमती राजबती पोटाई,श्रीमती शैलेन्दी मरकाम संकुल समन्वयक राजकुमार चंद्राकर, बृजभूषण आर्य ,गोवर्धन मंडावी आदि उपस्थित थे।
0 Comments