Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्राचार्यों को किया गया सम्मानित*

*शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्राचार्यों को किया गया सम्मानित*






 दुर्गूकोंदल।जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम कांकेर में शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु विकासखंड दुर्गूकोंदल को पुरस्कृत किया गया है मुख्य अतिथि माननीय भोजराज नाग सहित उपस्थित अन्य विशिष्ट अतिथियों के द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी एसपी कोसरे ,सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी अंजनी मंडावी,ब्लॉक नोडल पंकज श्रीवास्तव को स्मृति चिन्ह के रूप में *आकर्षक ट्रॉफी* प्रदान की गई ।गौरतलब है कि गत शैक्षणिक सत्र में राष्ट्रीय साधन सह प्रवीण्य छात्रवृति योजना में 137 चयन के साथ  राज्य में प्रथम स्थान, नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में 20 चयन के साथ जिला स्तर पर प्रथम स्थान, एकलव्य आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में 84 चयन के साथ जिले में द्वितीय स्थान एवं प्रयास आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में 12 चयन, पांचवी एवं आठवीं केंद्रीकृत बोर्ड परीक्षा में जिले में  सर्वाधिक उत्तीर्ण प्रतिशत विकासखंड की उपलब्धियों रही।  

साथ ही बोर्ड परीक्षाओं में शत प्रतिशत परिणाम देने वाले संस्थाओं  जिनमें हाईंस्कूल स्तर पर कन्या आवासीय विद्यालय दुर्गूकोंदल, सुरुंगदोह, डांगरा तराईघोटिया, ईरागांव, मंगहूर , जाड़ेखुर्से , लोहत्तर, सिहारी, आमाकड़ा, मेड़ों , कलंगपुरी, मर्रामपानी,आमागढ़ हॉयर सेकेंडरी स्तर पर तरहूल, चिखली के प्राचार्यों एवं जिला कोर कमेटी की सदस्य सीमा चौधरी व्याख्याता दमकसा को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी एसपी कोसरे ने कहा कि हम सभी के लिए यह गौरव का पल है कि कांकेर जिले के सातों विकासखंडों में से दुर्गूंकोंदल को यह सम्मान प्राप्त हुआ है । निःसंदेह हम शैक्षिक क्षेत्र में हम अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं किंतु हमें और अधिक परिश्रम और लगन से कार्य करते हुए प्रत्येक विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है।सहायक खंड शिक्षा अधिकारी अंजनी मंडावी एवम् विकासखंड दुर्गूकोंदल के शैक्षिक नोडल पंकज श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि बोर्ड परीक्षा एवं प्रतियोगिता परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन  पूरी शैक्षिक टीम की आपसे समन्वयं एवं परिश्रम का परिणाम है सभी शिक्षकों ने अतिरिक्त समय देकर कड़ी मेहनत कर विद्यार्थियों को अध्यापन कराया है जिसके लिए यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है आप सभी शिक्षकों को यह सम्मान समर्पित है।जिला कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल, जिला मिशन समन्वयक रवि मिश्रा ने सभी को बधाई दी ।कार्यक्रम में प्राचार्य परमालाल पांडे, श्यामसिंह नेगी, प्रकाश गोस्वामी,हेमंत श्रीवास्तव, हीरानंद कोठारी, बोधीराम कोरेटी, देवानंद गौतम श्रीमती कुमुद ध्रुव, श्रीमती इरशाद बोहरा, श्रीमती राजबती पोटाई,श्रीमती शैलेन्दी मरकाम संकुल समन्वयक राजकुमार चंद्राकर, बृजभूषण आर्य ,गोवर्धन मंडावी आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

Bilaspur:  वन विभाग का पर्यटकों से अनुरोध: भनवारटंक क्षेत्र में भ्रमण से बचें
Janjgir:  नवागढ़ फर्जी शिक्षा कर्मी वर्ग दो हुआ बर्खास्त, मामला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रिंगनी का*
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे