*महिलाओं के ऋण राशि के गबन मामले पर सेटिन नेटवर्क का डी आर एम गिरफ्तार*
रिपोर्टर --जयविलास शर्मा
*आरोपी पर 6 लाख 54 हजार से अधिक राशि गबन का आरोप
*गरियाबंद* --महिलाओ को ब्याज पर लोन देने वाला गैर बैंकिंग वित्तीय कम्पनी सेटिन क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड में महिलाओं के साथ धोखाधड़ी के मामले का उजागर हुआ है। जब ऋणी महिलाओं के ऋण अदायगी के किश्तें कम्पनी के खाते में जमा नहीं हुआ तो मामले का पर्दाफाश हुआ जबकि ऋणी महिलाएं अपने ईएम आई की राशि को देवभोग में डीएम आर उमाकांत पूरी को कभी नगद तो कभी फोन पे पर अदायगी किये थे कम्पनी के बड़े ओहदे में पदस्थ उमाकांत पूरी ने महिलाओं के द्वारा दी गयी किश्त की राशि को कम्पनी के खाते में जमा ही नहीं किया जिसके चलते पिडित ऋणी महिलाओं को लोन अदायगी का दबाव भी बढ़ने लगा।अंत में परेशान पिडित महिलाओं ने कम्पनी के डीएम आर के खिलाफ देवभोग थाने में लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगायी है।
*पुलिस ने की जांच शुरू प्रारंभिक जांच के बाद आरोपी गिरफ्तार*
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सेटिन नेटवर्क कम्पनी के जिस डीआरएम उमाकांत पूरी पिता मनोरंजन पूरी पर दर्जनों महिलाओं के लोन किश्त के 6लाख 54 हजार 802 रूपये के गबन का आरोप लगा है उसे थाना प्रभारी फैजुलहोदा शाह ने कल गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।वहीं मामले पर देवभोग पुलिस प्रथम दृष्टया में दोषी पाये जाने के बाद भादवि 318(2) के तहत कार्यवाही कर जांच में जुट गयी है नहीं मामले पर शाखा प्रबंधक जैसे जिम्मेदार पद पर होते हुए भी ग्राहकों से धोखाधड़ी कर लोन राशि गबन करने पर प्रकरण में भादवि 316(5) भी अलग से जोड़ी गयी है।
*कई दस्तावेज जप्त कर सेटिन नेटवर्क को खंगालने में लगी है देवभोग पुलिस*
मामले पर शिकायत के बाद जहां आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है है वहीं पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गैर बैंकिंग संस्था के प्रमाण पत्र, जीएसटी प्रमाण पत्र,आरोपी से प्रबंधक नियुक्ति प्रमाण पत्र सहित पिडित महिलाओं से लोन लेने देने विवरण दस्तावेज के अलावा फोन पे के स्क्रीन शार्ट को जप्त कर विवेचना कर रही है।वहीं धोखाधड़ी में पर्याप्त प्रमाण के चलते गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
0 Comments