### किसानों के लिए राहत: बिना लाइसेंस खाद बेचने वालों पर प्रशासन की कार्रवाई
संवाददाता - मंदीप सिंह
स्थान - खैरागढ़
खैरागढ़,खरीफ सीजन की शुरुआत के साथ ही, किसानों को उर्वरकों की सही और समय पर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन सख्त हो गया है। प्रशासन की इस सख्ती से उन दुकानदारों पर लगाम लगी है जो बिना लाइसेंस के खाद बेच रहे हैं या अनियमितता बरत रहे हैं।
हाल ही में, जिला स्तरीय निरीक्षण दल ने अमलीडीह कला गांव में मैसर्स वर्मा अनाज दुकान पर छापा मारा। इस छापेमारी में बिना लाइसेंस के रखी गई 35 बोरी यूरिया और 4 बोरी एनपीके खाद पकड़ी गई। अवैध रूप से रखी गई इस खाद को जब्त कर लिया गया है और मामले को कलेक्टर न्यायालय में भेज दिया गया है।
इसके अलावा, छुईखदान क्षेत्र में भी तीन कृषि केंद्रों पर अनियमितता पाई गई। सुनील कृषि केंद्र, मनोज कृषि केंद्र और निर्मल कृषि केंद्र को उर्वरक स्टॉक रजिस्टर ठीक से न रखने और वितरण प्रक्रिया में गड़बड़ी करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
कृषि विभाग ने सभी किसानों से अपील की है कि अगर कोई भी दुकानदार खाद को ज्यादा दाम पर बेचता है या किसी भी तरह की अनियमितता करता है, तो तुरंत इसकी जानकारी कृषि विभाग के अधिकारियों को दें। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि किसानों को किसी भी तरह की परेशानी न हो।
0 Comments