Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: दिनांक 12/07/2009 को ग्राम-कोरकोट्टटी, थाना-मानपुर, में नक्सली हमला में शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजली दी गई इस अवसर पर रक्षित केन्द्र में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान सिविर का आयोजन किया गया।

जिला राजनांदगांव (छ ग)

दिनांक 12/07/2009 को ग्राम-कोरकोट्टटी, थाना-मानपुर, में नक्सली हमला में शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजली दी गई इस अवसर पर रक्षित केन्द्र में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान सिविर का आयोजन किया गया।






दिनांक 12/07/2009 को ग्राम-कोरकोट्टटी, थाना-मानपुर, तत्कालीन जिला-राजनांदगांव वर्तमान जिला मोहला-मानपुर-अं.चौकी में छत्तीसगढ़ की माटी के लिए नक्सलियों से लोहा लेने वाले शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजली दी गई। इस अवसर पर रक्षित केन्द्र राजनांदगांव में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण सिविर एवं रक्त दान सिविर का आयोजन किया गय जिसमें मेडिकल चेकअप के लिए आयुष्मान हॉस्पिटल से सर्जन डॉ. हरेश तलरेजा, ईएनटी चेकअप के लिए डॉ. अश्विनी शेट्टी, डेंटल चेकअप के लिए रॉयल डेंटकेयर क्लिनिक से डॉ. रुद्रप्रताप सिंह ठाकुर (ऑर्थोडॉन्टिस्ट) और डॉ. नीतू सिंह ठाकुर, ऑर्थोपिडिक चेकअप के लिए डॉ.  राधेश्याम ऑर्थोकेयर से डॉ. योगेश सोनी, फिजियोथेरेपी के लिए डॉ. रोमा मखीजा और डॉ. चंचल रानी जंघेल, आई चेकअप के लिए उदयाचल नेत्र अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा उपस्थित पुलिस परिवार एवं अधिकारी व कर्मचारियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें 95 लोगों का नेत्र जांच, 90 लोगों का बी0पी0 शूगर जांच, 48 लोगों का नाक/कान जांच, 62 लोगों का हड्डी से संबंधित जांच, 75 लोगों का फिजियो थेरेपी, 70 लोगों का दॉत जांच किया गया साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज राजनांदगांव  अभिषेक शांडिल्य एवं पुलिस अधीक्षक  मोहित गर्ग सहित 30 पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा रक्त दान कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस स्वास्थ्य सिविर में पुलिस विभाग को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण तथा जरूरत के अनुसार उपचार हेतु मार्गदर्शन व दवाइयों का भी निःशुल्क वितरण किया गया।

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से अनिल सिन्हा रिपोर्टर

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

Bilaspur:  वन विभाग का पर्यटकों से अनुरोध: भनवारटंक क्षेत्र में भ्रमण से बचें
Janjgir:  नवागढ़ फर्जी शिक्षा कर्मी वर्ग दो हुआ बर्खास्त, मामला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रिंगनी का*
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे