जिला राजनांदगांव (छ ग)
दिनांक 12/07/2009 को ग्राम-कोरकोट्टटी, थाना-मानपुर, में नक्सली हमला में शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजली दी गई इस अवसर पर रक्षित केन्द्र में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान सिविर का आयोजन किया गया।
दिनांक 12/07/2009 को ग्राम-कोरकोट्टटी, थाना-मानपुर, तत्कालीन जिला-राजनांदगांव वर्तमान जिला मोहला-मानपुर-अं.चौकी में छत्तीसगढ़ की माटी के लिए नक्सलियों से लोहा लेने वाले शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजली दी गई। इस अवसर पर रक्षित केन्द्र राजनांदगांव में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण सिविर एवं रक्त दान सिविर का आयोजन किया गय जिसमें मेडिकल चेकअप के लिए आयुष्मान हॉस्पिटल से सर्जन डॉ. हरेश तलरेजा, ईएनटी चेकअप के लिए डॉ. अश्विनी शेट्टी, डेंटल चेकअप के लिए रॉयल डेंटकेयर क्लिनिक से डॉ. रुद्रप्रताप सिंह ठाकुर (ऑर्थोडॉन्टिस्ट) और डॉ. नीतू सिंह ठाकुर, ऑर्थोपिडिक चेकअप के लिए डॉ. राधेश्याम ऑर्थोकेयर से डॉ. योगेश सोनी, फिजियोथेरेपी के लिए डॉ. रोमा मखीजा और डॉ. चंचल रानी जंघेल, आई चेकअप के लिए उदयाचल नेत्र अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा उपस्थित पुलिस परिवार एवं अधिकारी व कर्मचारियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें 95 लोगों का नेत्र जांच, 90 लोगों का बी0पी0 शूगर जांच, 48 लोगों का नाक/कान जांच, 62 लोगों का हड्डी से संबंधित जांच, 75 लोगों का फिजियो थेरेपी, 70 लोगों का दॉत जांच किया गया साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज राजनांदगांव अभिषेक शांडिल्य एवं पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग सहित 30 पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा रक्त दान कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस स्वास्थ्य सिविर में पुलिस विभाग को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण तथा जरूरत के अनुसार उपचार हेतु मार्गदर्शन व दवाइयों का भी निःशुल्क वितरण किया गया।
छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से अनिल सिन्हा रिपोर्टर
0 Comments