लोकेशन रिसाली भिलाई
संजय कुमार
स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति" का 131वां सप्ताह: रिसाली में लगाए गए औषधीय व फलदार पौधे
भिलाई (छत्तीसगढ़), रविवार: 'हरा भरा, स्वच्छ धरा' के संकल्प के साथ स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति द्वारा रिसाली सेक्टर ब्लॉक 31/2 के सामने स्थित गार्डन में स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान के 131वें सप्ताह के अंतर्गत पौधारोपण एवं सफाई कार्य किया गया। यह गार्डन समिति द्वारा गोद लिया गया है और इसे “स्वच्छ धरा वन” के रूप में विकसित किया जा रहा है।
इस अवसर पर आम, बादाम, नीम और पारस पीपल जैसे औषधीय व फलदार पौधों का रोपण किया गया और उन्हें ट्री गार्ड से संरक्षित किया गया। इसके साथ ही गाजर घास को उखाड़कर निर्धारित स्थान पर निस्तारित किया गया। अभियान का उद्देश्य नागरिकों को पर्यावरण के प्रति सजग बनाना है।
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे समिति के संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल ने अपील की कि,
> "समिति की यह मुहिम समाज को एक स्वच्छ और हरित भविष्य की ओर ले जाने का प्रयास है। सभी नागरिक इस अभियान से जुड़ें और अपने-अपने क्षेत्र में पौधारोपण एवं स्वच्छता को अपनाकर इस आंदोलन को मजबूती दें।"
पारस पीपल का विशेष उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि यह एक औषधीय पौधा है, जो स्वास्थ्य की दृष्टि से अत्यंत लाभकारी है।
इस अवसर पर समिति की आजीवन सदस्या श्रीमती सरोज टहनगुरिया ने भी आम जनता से इस पुनीत कार्य में सहभागिता की अपील की। उन्होंने कहा कि जब हर व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी समझेगा, तभी “गांव से महानगर तक – देश बनेगा हरा भरा, स्वच्छ धरा”।
अभियान में प्रमुख रूप से श्याम राय, टीनल हरदेल, श्वेता जैन, विजय सिंह, कार्तिक राम चंद्राकर, भानु शंकर बेलचंदन, चितरंजन दुर्गा देशमुख, महेंद्र यादव, चंद्रकांत नायक, दाऊ लाल बघेल और भागीरथी सिन्हा सहित कई कार्यकर्ता सक्रिय रूप से शामिल रहे।
0 Comments