Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: प्रधानपाठक संदीप जोशी ने अपने अनुज क़े जन्मदिवस पर कराया न्योता भोज*

बालोद 

लोकेशन -चिचबोड

तारीख 18/08/25


प्रधानपाठक संदीप जोशी ने अपने अनुज क़े जन्मदिवस पर कराया न्योता भोज*



प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना क़े अनुपालना में बच्चो क़ो गुणवत्ता पूर्ण भोजन प्रदान करने व समुदाय क़ो जोड़ने क़े उद्देश्य से न्योत्ता भोज कार्यक्रम की शुरुआत की गयी हैं। इस योजना में समुदाय द्वारा अपने व परिजनों की खुशियों क़ो साझा करते हुए अतिरिक्त पोषण आहार क़े रूम मे खाद्य सामग्री प्रदान की जाति है। इसी क्रम में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चिचबोड़ में प्रधान पाठक संदीप जोशी ने अपने छोटे भाई क़े जन्मदिवस का उत्सव बच्चों क़े साथ साझा करते हुए हुये मध्यन्ह भोजन क़े अतिरिक्त खीर पूड़ी खिलाकर नेवता भोज कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया।

      इस अवसर में जोशी जी ने कहा की खुशियाँ बाँटने से बढ़ती हैं। Hm सबको अपणी खुशियाँ एक दूसरे से साझा करनी चाहिये।  प्राचीन मान्यताओं में भी बाल भोज क़ो पुण्य मना गया है अतएव उन्होंने समुदाय क़े लोगो क़ो भी बढ़चढ़ कर सहयोग करने की अपील की।

    इस अवसर पर विद्यालय क़े शिक्षकगण द्रोण कुमार सार्वा, कैलाश साहू, देवेंद्र साहू,मधु नेताम, पूजा साहू, बगेशवरी साहू उपस्थित रहे।


रिपोर्टर 

विजन टीवी चैनल गुण्डरदेही संवाददाता रूपचंद जैन की रिपोर्ट 

9691605512

Post a Comment

0 Comments