Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: नशा से आजादी" - "नशा मुक्ति अभियान"

 लोकेशन बालोद 

संजय कुमार 


"नशा से आजादी" - "नशा मुक्ति अभियान"

➡️बालोद पुलिस का मेडिकल स्टोर संचालकों से आह्वान।


➡️बढ़ते हुए नशा को रोकने नशा मुक्ति हेतु बालोद पुलिस को सहयोग करने दिलाई गई शपथ।


➡️डॉक्टर प्रिस्क्रिप्शन पर्ची बिना न करें नशा प्रयुक्त दवाइयों का विक्रय।



पुलिस अधीक्षक बालोद श्री योगेश कुमार पटेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी श्री देवांश सिंह राठौर के पर्यवेक्षण में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर नियंत्रण एवं समाज को नशा मुक्त बनाने हेतु बालोद पुलिस द्वारा जिले के सभी मेडिकल स्टोर संचालकों का आज दिनांक 17.08.2025 को बालाजी रिसॉर्ट में शपथ ग्रहण कार्यक्रम में नशा उन्मूलन अभियान में सहयोग की अपील की और शपथ दिलाई गई।


थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा ने कहा कि समाज हित में सहयोग करें – मेडिकल संचालक समाज के हित में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। जिम्मेदारी के साथ कार्य करते हुए वे युवाओं को नशे की लत से बचाने में अहम योगदान देंगे।


एसडीओपी बालोद ने डॉक्टर की प्रिसक्रिप्शन अनिवार्य ,नशीले दवाई के लिए संपर्क करने वाले युवाओं के संबंध में पुलिस को जानकारी देने, सुरक्षा हेतु सीसीटीवी लगाने, साइबर फ्रॉड से बचने के संबंध में जानकारी दी

 डॉक्टर की प्रिस्क्रिप्शन अनिवार्य – मेडिकल स्टोर संचालकों को सख्त निर्देश दिए गए कि बिना वैध डॉक्टर प्रिस्क्रिप्शन के किसी भी नशा प्रयुक्त या प्रतिबंधित दवा का विक्रय न किया जाए।

एसडीओपी बालोद ने बालाजी रिसॉर्ट में इस अवसर पर स्पष्ट किया कि नियमों का पालन न करने पर संबंधित मेडिकल स्टोर के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। नशीले दवाइयों पर पुलिस कार्यवाही के प्रकरणों में एंड टू एंड विवेचना पर आरोपियों द्वारा यदि बताया जाता है कि  मेडिकल संचालक के द्वारा लगातार उनको नशीले दवाई विक्रय किया जा रहा था तो उन पर भी कार्यवाही की जाएगी।

      "नशा से आजादी" के क्रम में जिला प्रशासन बालोद के द्वारा स्वतंत्रता दौड़ कार्यक्रम के दौरान बच्चों को नशा मुक्ति हेतु शपथ ग्रहण कराया गया तथा 15 अगस्त पर नशा मुक्त के संबंध में बैनर पोस्टर के जरिए भी नशा से दूर रहने अपील की गई है।

           बालोद पुलिस आम जनता से अपील करती है कि नशा से दूर रहें, नशा को न कहें जिंदगी को हां कहें। यह कार्यक्रम पूरे जिले में थानेवार चलाई जा रही है ।


नशा से दूर रहने यह शपथ ग्रहण जरूर करें:-


""मै.. ईश्वर की शपथ लेता हूँ कि मै दवाईओ का विक्रय/वितरण ऐसे किसी भी व्यक्ति को नही करूंगा जो उसका दुरूपयोग करके नशे के लिए इस्तेमाल करे।


मै शपथ लेता हूँ कि यदि ऐसा कोई भी व्यक्ति जो दवाईओ को गलत तरीके से बेचते है या नशा करने के लिए खरीदते है, मेरी जानकारी में आएंगे तो मै पुलिस विभाग को तत्काल सुचित करके अपने कर्तव्यो का निर्वहन करूंगा।""

Post a Comment

0 Comments