जिला राजनांदगांव (छ.ग.)
कलेक्टर राजनांदगांव डॉ0 सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे एवं पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के उपस्थिति में 8395.25 बल्क लीटर शराब कीमती 36,23,859/- रूपये का किया गया नष्टीकरण।
18 थाना/चौकी के 257 प्रकरणों में जप्त शराब को रक्षित केन्द्र राजनांदगांव के पिछे मैदान में जेसीबी से कुचलकर किया गया नष्ट।
257 प्रकरणों में जप्त 3883.39 लीटर अंग्रेजी शराब, 4363.26 लीटर देशी शराब, 28.60 लीटर बीयर, 120.00 लीटर महुआ, कुल 8395.25 लीटर अवैध मदिरा शराब का किया गया विधिवत नष्टीकरण।
कुल जप्त अंग्रेजी, देशी, बीयर एवं महुआ शराब कीमती 36,23,859/- रूपये को विधिवत नष्ट किया गया।
वर्ष 2012 से वर्ष 2025 तक न्यायलय आदेशित एवं न्यायालय विचाराधीन भारी मात्रा में अवैध शराब का नष्टीकरण होने से थानों के मालखाना खाली हुये है जिससे अन्य समानों के रखरवाव में पुलिस को मद्दत मिलेगी।
पुलिस तथा प्रशासन सहित आबकारी विभाग के अधिकारी रहे मौजूद।
आज दिनांक 18.08.2025 को कलेक्टर राजनांदगांव डॉ0 सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे एवं पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग के निर्देशन पर पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम गठित कर सभी अधिकारियों के समक्ष रक्षित केन्द्र राजनांदगांव के पिछे मैदान में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत की कार्यवाही में न्यायलय आदेशित 184 प्रकरण एवं न्यायलय लंबित 71 प्रकरण, 02 प्रकरण खात्मा कुल 257 प्रकरणों में जप्त 3883.39 लीटर अंग्रेजी शराब कीमती 2106118/-रूपये, 4363.63 लीटर देशी शराब कीमती 1486101/-रूपये, 28.60 लीटर बीयर कीमती 7640/-रूपये, 120.00 लीटर महुआ कीमती 24000/-रूपये कुल 8395.25 बल्क लीटर कीमती 36,23,859 /- रूपये का अवैध शराब के उपर जेसीबी से कुचलकर किया गया विधिवत नष्टीकरण। वर्ष 2012 से वर्ष 2025 तक न्यायलय आदेशित एवं न्यायालय विचाराधीन भारी मात्रा में अवैध शराब का नष्टीकरण होने से थानों के मालखाना खाली हुये है जिससे अन्य समानों के रखरवाव में पुलिस को मद्दत मिलेगी।
शराब के नष्टीकरण के लिए कलेक्टर/जिला दंडाधिकारी द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसमें एडीओ अधिकारी कुसुमलता जोल्ले, एडीओ अधिकारी संदीप सहारे, आबकारी उनि0 अनिल कुमार सिंह, आबकारी उनि0 तुलेश्वरी, मुख्य लिपिक आबकारी कार्यलय से रामसिंग पाटिल एवं जिले के समस्थ थाना/चौकी प्रभारी शामिल थे।
शराब नष्टीकरण में कलेक्टर राजनांदगांव श्री डॉ0 सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग एवं उपरोक्त सभी समिति के सदस्य, समस्थ थाना/चौकी प्रभारियों एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुई। उक्त कार्यवाही में मुख्य लिपिक आबकारी कार्यालय से रामसिंग पाटिल, पुुलिस अधीक्षक कार्यलय राजनांदगांव के रीड़र शाखा के आरक्षक टीनू थामस, थाना कोतवाली केे प्रधान आरक्षक संदीप चौहान का विषेश सहयोग रहा।
छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से अनिल सिन्हा रिपोर्टर
0 Comments