Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: जिला देवांगन समाज, महिला प्रकोष्ट बालोद द्वारा तीज मिलन समारोह का आयोजन

लोकेशन बालोद 

संजय कुमार 


जिला देवांगन समाज, महिला प्रकोष्ट बालोद द्वारा तीज मिलन समारोह का आयोजन


बालोद, 31 अगस्त 2025:

माँ परमेश्वरी की असीम कृपा से जिला देवांगन समाज, महिला प्रकोष्ट बालोद द्वारा तीज मिलन समारोह का आयोजन बड़े धूमधाम से किया जाएगा। यह आयोजन 31 अगस्त, रविवार को माँ परमेश्वरी जिला सामुदायिक भवन, ग्राम सिवनी, बालोद में होगा।

समारोह की शुरुआत प्रातः 9 बजे माँ परमेश्वरी की पूजा अर्चना और आरती से होगी, जिसके बाद सामाजिक अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया जाएगा।



कार्यक्रम के अंतर्गत स्वागत गीत, मातृ वंदना, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे मोमबत्ती जलाना, रस्सा खींच, कुर्सी दौड़ और सोलह श्रृंगार प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही अतिथियों का उद्बोधन और पुरस्कार वितरण भी होगा।

समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमती संगीता सिन्हा, विधायक संजारी बालोद होंगी, जबकि अध्यक्षता श्रीमती केशर देवांगन, अध्यक्ष जिला देवांगन समाज महिला प्रकोष्ट बालोद करेंगी।


इस कार्यक्रम में देवांगन समाज की महिला और युवा प्रकोष्ट की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी ब्लॉक अध्यक्षों और महिला सदस्यों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की गई है।

सभी महिलाएं लाल साड़ी में उपस्थित होने और सोलह श्रृंगार प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए तैयार होकर आएं।


समारोह की समय-सारणी:


प्रातः 9:00-10:00 बजे: पूजा और आरती


प्रातः 10:00-11:00 बजे: सामाजिक अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान


प्रातः 11:00-11:30 बजे: स्वागत गीत, मातृ वंदना और स्वागत भाषण


प्रातः 11:30-12:30 बजे: सांस्कृतिक कार्यक्रम


दोप. 12:30-01:00 बजे: अतिथियों का उद्बोधन


दोप. 01:00-02:00 बजे: भोजन अवकाश


दोप. 02:00-04:00 बजे: प्रतियोगिताएं – मोमबत्ती जलाना, रस्सा खींच, कुर्सी दौड़, श्रृंगार प्रतियोगिता


दोप. 04:00-05:00 बजे: अतिथियों का सम्मान और पुरस्कार वितरण


शाम 05:00 बजे: आभार प्रदर्शन और समापन



समारोह में भारतीय वेशभूषा में उपस्थित होने की अपील की गई है।


संपर्क विवरण:

जिला देवांगन समाज, महिला प्रकोष्ट बालोद

आयोजक: जिला देवांगन समाज, बालोद

Post a Comment

0 Comments