*पुरानी यादें, नए संकल्प: महेंद्रपुर शाला में पूर्व छात्रों का भव्य सम्मेलन*
महेंद्रपुर शाला में पूर्व छात्रों का मिलन, शिक्षा और विकास का नया अध्याय प्रारंभ
विद्यालय से जुड़ी जड़ें मजबूत: अमरचंद उयके बने पूर्व छात्र परिषद के अध्यक्ष
महेंद्रपुर में पूर्व छात्रों का उत्सव, शाला विकास को मिली नई दिशा
कमल सिन्हा दुर्गूकोंदल।प्राथमिक शाला महेंद्रपुर में पूर्व छात्रों का सम्मेलन बड़े उत्साह और गरिमा के साथ आयोजित किया गया। इस विशेष आयोजन में मुख्य अतिथिके रूप में रतीराम जैन मुख्य वक्ता श्री ललित नरेटी (हायर सेकंडरी स्कूलआमाकड़ा) और सह वक्तासंकुल समन्वयक कैमरो सर उपस्थित थे।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन और वंदना के साथ हुई। यह शुभारंभ शाला के प्रति सभी पूर्व छात्रों की भावनात्मक जुड़ाव को दर्शाता है।पूर्व छात्र परिषद का गठन किया गया और सम्मेलन में अमरचंद उयके को पूर्व छात्र परिषद का अध्यक्ष चुना गया। इस परिषद का उद्देश्य विद्यालय के विकास में पूर्व छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित करना है।ललित नरेटी ने अपने संबोधन में कहा, पूर्व छात्रों का योगदान किसी भी विद्यालय के लिए केवल शैक्षणिक प्रगति तक सीमित नहीं होता। वे न केवल अपनी उपलब्धियों से विद्यालय का नाम रोशन करते हैं, बल्कि समाज में एक आदर्श स्थापित करते हुए आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनते हैं। विद्यालय ने जिस अनुशासन, ज्ञान और नैतिक मूल्यों की नींव उनके जीवन में रखी, उसे वे अपने कार्यक्षेत्र और समाज में लागू करते हैं। उनके अनुभव और संसाधन विद्यालय को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में सहायक होते हैं। पूर्व छात्रों की भागीदारी से न केवल विद्यालय का शैक्षणिक स्तर बेहतर होता है, बल्कि यह सामुदायिक विकास और सामाजिक सशक्तिकरण का भी माध्यम बनता है,उन्होंने आगे कहा, "पूर्व छात्रों का विद्यालय लौटकर अपनी जड़ों से जुड़ना और विकास में योगदान देना यह दर्शाता है कि शिक्षा केवल व्यक्तिगत सफलता का माध्यम नहीं, बल्कि समाज को बेहतर बनाने का एक सशक्त जरिया है। विद्यालय और पूर्व छात्रों का यह जुड़ाव आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मिसाल बनेगा।कैमरो सर ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि विद्यालय उनके व्यक्तित्व निर्माण की नींव है और इसे मजबूत बनाए रखना सभी का कर्तव्य है।सभी पूर्व छात्रों को विद्यालय की ओर से प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए।मंच संचालन देवाराम कोठारे ने कुशलता से किया।कार्यक्रम के अंत में प्रधान पाठक सुमित्रा कोठारे ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सुखूराम नेताम,देवीलाल मंडावी,लीना नेताम,बिंदा सलाम ,ग्रामीण उपस्थित रहे।
0 Comments