*बीएसएफ के जवानों ने निकाली तिरंगा रैली:लोगों को हर घर में तिरंगा लगाने के लिए किया प्रेरित,भारत माता की जय के लगाए नारे*
दुर्गकोंदल। आजादी का अमृत महोत्सव और "हर घर तिरंगा" अभियान के अंतर्गत 178 बटालियन बीएसएफ, मुख्यालय दुर्गकोंडल द्वारा भव्य मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया। यह रैली कार्यवाहक कमांडेंट श्री जे. आर. कुजुर के मार्गदर्शन तथा उप समादेष्टा श्री नागमणि सिंह के नेतृत्व में निकाली गई। रैली का शुभारंभ मुख्यालय दुर्गकोंडल कैंप से हुआ, जिसमे वाहिनी के अधिकारी और जवान इसके अलावा दुर्गकोंडल थाना प्रभारी प्रहलाद यादव सम्मिलित रहे। रैली दुर्गकोंदल बाजार, स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल और दुर्गकोंडल ग्राम पंचायत क्षेत्र से होकर गुज़री। पूरे मार्ग में बीएसएफ जवानों ने देशभक्ति के नारों से वातावरण को उत्साह और देशप्रेम से सराबोर कर दिया। विद्यार्थियों और दुकानदारों को राष्ट्रीय ध्वज वितरित कर उन्हें अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया गया। बीएसएफ ने आम जनता से अपील की 15 अगस्त को अपने-अपने घरों पर तिरंगा अवश्य फहराएं और देश की एकता, अखंडता तथा गौरव को बनाए रखने में अपना योगदान दें।
0 Comments