Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: तहसीलदार ने किया मेड़ो उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण*

*तहसीलदार ने किया मेड़ो उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण*   




दुर्गूकोदल 11 अगस्त 2025 विकास खंड दुर्गूकोदल 

 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेडो का आज 11/08/2025 को तहसीलदार दुर्गुकोंदल केतन भोयर जी के द्वारा आकस्मिक अवलोकन किया गया।कक्षाएं संचालित थी,सभी कक्षाओं में शिक्षक अध्यापन करवाते हुए पाए गए।माध्यमिक और प्राथमिक में भी कक्षाएं संचालित थी,मध्याह्न भोजन मीनू के अनुसार बन रहा था।12 वी कक्षा में विद्यार्थियो से बातचीत करते समय उनके समसामयिक विषय के पढ़ने के तरीके,लक्ष्य का निर्धारण,समय नियोजन,मेहनत,सपने देखना और उसके पीछे जी जान से लगने की बात कही।12 वी के बाद कक्षा 6 वी,कक्षा 8 वी का भी अवलोकन कर विषय के संबंध में जरूरी चर्चा की।संस्था के बेहतर संचालन और गतिविधि के लिए संस्था के प्रशंसा की।उनके द्वारा बाल कैबिनेट का गठन का प्रस्तुति करण देखा गया था,निर्वाचन का छोटी सी गतिविधि काफी प्रभावी थी।शिक्षकों की मेहनत और कोशिश को सराहनीय बताते हुए नित नवाचार करने की बात कही।प्राचार्य हेमंत कुमार श्रीवास्तव से भवन पूरी होने संबंधी जानकारी के साथ जाति प्रमाण पत्र में प्रोग्रेस की जानकारी प्राप्त की।इस अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से 02 शिक्षिका अवकाश और माध्यमिक वर्ग से 03 शिक्षक अवकाश में थे तथा शेष सभी शिक्षक उपस्थित रहे।इस अवसर पर ग्राम पंचायत मेडो की सरपंच  रमशिला कोमरा,समिति के सदस्य रमेश दुग्गा जी भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments