अरसीटोला में निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन, 230 से अधिक पशुओं का हुआ उपचार
डोंगरगांव। ग्रामीण अंचल में पशुओं के बेहतर स्वास्थ्य और पशुपालकों को जागरूक करने के उद्देश्य से कोकपुर पशु औषधालय के अंतर्गत आने वाले ग्राम अरसीटोला में आज निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 55 पशुपालकों ने भाग लिया और अपने करीब 230 पशुओं की जाँच एवं उपचार कराया।
यह शिविर पशु चिकित्सालय डोंगरगांव के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. एम.के. केसरिया एवं डॉ. आदित्य चंद्राकर के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। शिविर की सफलता में कोकपुर औषधालय के एबीएफओ द्वारका साहू, परिचालक ढालसिंग चंद्रवंशी, कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता ओमकार साहू और खेमचंद की सक्रिय भूमिका रही। इसके अलावा वेटनरी मोबाइल यूनिट (1962) से डॉ. वीरेंद्र रामटेके, श्रेयस यादव एवं उमेश साहू ने भी महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया। शिविर में पशु चिकित्सकों ने पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाइयाँ निःशुल्क वितरित कीं। विशेष रूप से कृत्रिम गर्भाधान की सुविधा उपलब्ध कराई गई, जिसका लाभ कई पशुपालकों ने उठाया। ग्रामीणों को पशुपालन की आधुनिक तकनीकों, रोगों की पहचान, उनके बचाव के उपाय और पशु टीकाकरण की महत्ता पर भी विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान पशु चिकित्सकों ने बताया कि समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण और कृत्रिम गर्भाधान जैसी तकनीकें पशुधन की गुणवत्ता और उत्पादन क्षमता को बढ़ाने में सहायक होती हैं।
छत्तीसगढ़ विजन टीवी
डोंगरगांव से ओमकार साहू की रिपोर्ट
0 Comments