Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: शराब बिक्री करने वालो पर लगातार थाना डोंगरगांव की कार्यवाही 25 नग देशी प्लेन शराब किमती 2000/- रूपये को जप्त कर धारा 34(1)(ख) आब. एक्ट की

शराब बिक्री करने वालो पर लगातार थाना डोंगरगांव की कार्यवाही  

25 नग देशी प्लेन शराब किमती 2000/- रूपये को जप्त कर धारा 34(1)(ख) आब. एक्ट की

 तहत कार्यवाही किया गया

आम जनता में आक्रोश व्याप्त होने से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर भेजा गया जेल  

आरोपी:- लोकनाथ बेलदार उर्फ लोकु पिता बिसे लाल बेलदार, उम्र 18 साल, निवासी ग्राम आरी

 नाका चौक , थाना डोंगरगांव , जिला राजनांदगांव (छ0ग0) 



घटना विवरण - दिनांक 19.08.2025  पुलिस अधीक्षक जिला राजनांदगांव मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनु.अधिकारी डोंगरगांव दिलीप सिंह सिसोदिया राजनांदगांव के मार्ग दर्शन में, थाना प्रभारी डोंगरगांव, निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में अवैध शराब पर लगातार कार्यवाही हेतु ग्राम आरी कोनारी, निवासी लोकु बेलदार नामक व्यक्ति अपने घर के सामने ग्राम आरी में अवैध रूप से मात्रा से अधिक शराब रखकर बिक्री कर रहा है कि सुचना मिलने पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के मौक घटना स्थल हेतु रवाना होकर मौके घटना स्थल पहूंच कर घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किया, कार्यवाही के दौरान एक व्यक्ति प्लास्टिक बोरी में शराब रखकर बेचते हुये पकड़ा जिसे नाम पता पुछने पर अपना नाम लोकनाथ बेलदार ऊर्फ लोकु पिता बिसे लाल बेलदार उम्र 18 साल निवासी ग्राम आरी नाका चौक, थाना डोंगरगांव, जिला राजनांदगांव, छ0ग0 का होना बताया जिसे शराब रखने एवं बेचने के संबंध में नोटिस धारा- 94 बीएनएसएस तामिल किया जिन्होने अपने पास शराब रखने एवं बेचने के संबंध में कोई वैध कागजात नही होना लिखित में दिया, आरोपी के कब्जे से सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में 25 पौवा यूनिक देशी मंदिरा ,छ0ग0 निर्मित शराब प्रत्येक में 180 एमएल , सीलबंद, कीमती 2000/-रूपये बिक्री रकम 120/- रूपये कुल जुमला 2120/-रूपये, को बरामद कर समक्ष गवाहान के जप्त कर धारा 34(1)(ख) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी के विरूद्ध आम नागरिक अक्रोश व्याप्त होने से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर जेल भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी डोगरगांव जितेन्द्र वर्मा, प्र0आर0 भुपेन्द्र कौचे ,आर0 जीतेश साहू, म0आर0 अभिलाषा सिंह की भूमिका सराहनिय रही ।

अनिल सिन्हा रिपोर्टर छत्तीसगढ़ विज़न टी वी

Post a Comment

0 Comments