*भोजराज डी.डी. वर्मा का प्रयास विद्यालय में चयन मेहनत और लगन का मिला फल*
अनुशासन और लगन से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है, यह साबित किया है ग्राम बेलरगोंदी के होनहार छात्र भोजराज डी.डी. वर्मा ने अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर जिला में तीसरा स्थान प्राप्त कर प्रतिष्ठित विद्यालय प्रयास आवासीय विद्यालय रायपुर में प्रवेश पाकर क्षेत्र एवं अपने स्कूल का नाम रोशन किया है। साथ ही NMMS-25 (national means cum merit scholarship) जिला में नौवां स्थान प्राप्त किया, यह उपलब्धि उनके परिवार के लिए गर्व की बात है।
भोजराज डी.डी. वर्मा अपनी शिक्षा पीएमश्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम (सेजेस) डोंगरगढ़ से पूरी की और पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस वर्ष आयोजित चयन परीक्षा में सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया, लेकिन भोजराज डी.डी. वर्मा ने अपनी मेहनत और लगन से जिला में तीसरा स्थान हासिल किया।
सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए भोजराज डी.डी. वर्मा ने कहा, "मेरे माता-पिता और शिक्षकों के मार्गदर्शन के बिना यह संभव नहीं था।" उनके पिता देवदत्त वर्मा ने कहा कि यह पल उनके जीवन के सबसे यादगार क्षणों में से एक है। प्रयास विद्यालय में प्रवेश पाना किसी भी छात्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
संकुल प्राचार्य, संकुल समन्वयक, प्रधानपाठक एवं अन्य शिक्षकों ने भोजराज डी.डी. वर्मा को बधाई दी और कहा कि यह सफलता अन्य बच्चों के लिए प्रेरणा बनेगी
छत्तीसगढ़ विजन टीवी
डोंगरगांव से
ओमकार साहू की रिपोर्ट
0 Comments