*ईष्ट देव की अर्जी-विनती कर आदिवासी दिवस मनाया*
दुर्गूकोंदल ।विश्व आदिवासी दिवस पर अंचल के गांवों में आदिवासी समाज द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर समाजजनों ने इष्ट देव की पूजा अर्चना की गई। इसके साथ ही घर के आंगन में दीपक जलाकर पर्व की शुरुआत की। ग्राम महेंद्रपुर_सटेली में सर्व आदिवासी समाज ने संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित विश्व मूलनिवासी (आदिवासी) दिवस शीतला मंदिर प्रांगण में बड़े धूमधाम से मनाया।समाज के ग्रामीण महिला और युवा प्रभाग के सदस्य बूढ़ादेव स्थल में एकत्रित होकर प्रकृति शक्ति बूढ़ादेव की सेवा अर्जी विनती कर रैली निकाली । ग्राम गायता विक्रम नरेटी ने कहा विश्व आदिवासी दिवस हर साल 9 अगस्त को दुनिया के मूल निवासियों के अधिकारों के समर्थन और संरक्षण के लिए मनाया जाता है। आज का दिन पर्यावरण संरक्षण जैसे बेहतर विश्व के निर्माण की दिशा में दुनिया भर के आदिवासी समुदायों के महत्वपूर्ण योगदान और उपलब्धियों को स्वीकार करने का भी दिन है। आज के इस महत्वपूर्ण दिन हमें अपने अधिकारों, संस्कृति और समस्याओं पर ध्यान देने का अवसर है।यह दिन हमें याद दिलाता है कि प्रकृति हमारे समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा है और उनकी रक्षा करना हमारा कर्त्तव्य है।इस मौके पर राऊरवाही सरपंच बलराम टेपरिया,नाथूराम नरेटी, छत्तरसिंह नरेटी, बजेश्वर नरेटी,अवधेश नरेटी,नरेंद्र नरेटी,लखन नरेटी,जगदीश नरेटी, रामचरण उयके,आदि उपस्थित थे।
0 Comments