लोकेशन पीपरछेड़ी
संजय कुमार
ग्राम पीपरछेड़ी में 128वां स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण जागरूकता सप्ताह सम्पन्न
धमतरी। स्वच्छ धरा, हरा भरा धरा के उद्देश्य को लेकर स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति, छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध नाड़ी वैद्य बिरेंद्र देशमुख एवं संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत पीपरछेड़ी में 128वां स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण जागरूकता सप्ताह मनाया गया।
जिला प्रभारी गौसेवक दिनेश कुमार देशमुख के नेतृत्व में गांव के शाला परिसर, चौक-चौराहों एवं 15 अगस्त को ध्वजारोहण स्थलों की वृहद सफाई की गई। घास-फूस, खरपतवार, सूखे पत्ते, पॉलिथिन, कागज, पत्तल आदि एकत्रित कर निर्धारित स्थान पर डंप किया गया। बदबूदार नालियों की सफाई कर कचरे को ट्रैक्टर-ट्रॉली से हटाया गया।
इस अवसर पर दिनेश कुमार देशमुख ने कहा, “हमारी समिति लगातार ग्रामवासियों को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक कर रही है, जिससे लोग प्रेरित होकर जुड़ रहे हैं।”
संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि यदि ऐसी सोच हर व्यक्ति में आ जाए तो हमारा देश हरा-भरा और स्वच्छ बन सकता है।
ग्राम पंचायत पीपरछेड़ी की सरपंच श्रीमती आशनी साहू ने समिति के इस प्रयास को प्रशंसनीय बताया।
इस पुनीत कार्य में दिनेश कुमार देशमुख, चिनेश यादव, ईश्वर हरदेल, पुरन साहू, लालजी देशमुख, तोमेश्वर देशमुख, मुरली साहू, मोहन नेताम, तिलक साहू, रामनाथ देशमुख, अर्जुन साहू (ट्रैक्टर सेवा), पंच नेमेश्वर साहू, शाला अध्यक्ष विजय साहू, सरपंच आशनी साहू सहित अनेक ग्रामीण शामिल हुए।
0 Comments