Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: हाटकोंदल में मटकी फोड़ हुआ,कलश यात्रा भी निकाली गई* 17 अगस्त 2025

*हाटकोंदल में मटकी फोड़ हुआ,कलश यात्रा भी निकाली गई*


17 अगस्त 2025 



दुर्गूकोंदल । हाटकोंदल में  कृष्णा जन्माष्टमी पर रविवार को विसर्जन रैली निकालो गई। ग्राम पंचायत हाटकोंदल के बलवंत यादव ने बताया हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कृष्णा जन्मष्टमी के अवसर पर यादव समाज द्वारा  ग्राम हाटकोंदल के स्कूल मैदान पर यादव भवन में कलश यात्रा निकालकर कृष्णा भगवान की मूर्ति विसर्जन किया  ।इसके साथ ही दही हांडी मटकी फोड़ का भी आयोजन किया गया ।इस उत्सव में ढोल-नगाड़ों की गूंज और गोविंदा आला रे के नारों से पूरा माहौल भक्तिमय और उत्सवमय हो गया। गांव के युवाओं ने गोविंदा मंडल बनाकर मानव पिरामिड तैयार किया और ऊंचाई पर लटकाई गई मटकी को फोड़ने की कोशिश की। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भजन-कीर्तन, नृत्य और श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं पर आधारित नाटकों का आयोजन किया गया। बच्चों और बुजुर्गों ने भी इस पर्व का भरपूर आनंद लिया।इस आयोजन ने न केवल धार्मिक भावना को बढ़ावा दिया, बल्कि सामूहिकता और टीमवर्क* का भी संदेश दिया। पूरे गांव ने मिलकर इस पर्व को सफल बनाया और इसे यादगार बना दिया।इस अवसर पर  अध्यक्ष रामसाय, सरपंच श्रीमती हरीश मांडवी,अवधेश यादव हरिराम यादव प्रमोद यादव रवि यादव दीपक, मानक यादव, यादव कमलेश्वरी यादव, मोनिका ,यादव केसर बाई यादव, बहुर सिंग यादव, निखिल यादव, देवेंद्र यादव, नंदू यादव, कलीराम यादव, संजना यादव, भावना यादव, हिना यादव, समस्त यादव समाज उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments