Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: प्रगति लेडीज़ ग्रुप ने धूमधाम से मनाई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, बच्चों के मनमोहक रूपों ने बांधा समां*

 *प्रगति लेडीज़ ग्रुप ने धूमधाम से मनाई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, बच्चों के मनमोहक रूपों ने बांधा समां*  




दुर्गुकोंदल: प्रगति लेडीज़ ग्रुप, दुर्गुकोंदल की महिलाओं ने हर्षोल्लास के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया। यह उत्सव शिव मंदिर में आयोजित विशेष पूजन-अर्चन से शुरू हुआ, जिसके बाद कार्यक्रम ने रंगारंग रूप धारण कर लिया।

बच्चों ने भगवान राधा श्रीकृष्ण के मनमोहक रूप धारण किए और पारंपरिक 'मटका फोड़' प्रतियोगिता में भाग लिया। इस दौरान उनके उत्साह और भक्ति का संगम देखने लायक था। पूजन का शुभारंभ पंडित ऐमन मिश्रा द्वारा विधि-विधान से कराया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान में जजमान के रूप में श्री संजय वस्त्रकार व श्रीमती उत्तरा वस्त्रकार दंपति ने पूरी श्रद्धा के साथ भाग लिया।कार्यक्रम का सबसे आकर्षण पल था छोटे बच्चों का राधा-कृष्ण के अद्भुत रूप में सजना।  यशस्वी भारद्वाज, भाग्य लक्ष्मी, वैष्णवी,कान्हा , हनी देवांशीकुलदीप,समृद्धि,राशि,बच्चों ने इतने मनमोहक और सुंदर वेश धारण किए कि सभी का मन मोह लिया। समारोह के अंत में इन सभी होनहार बच्चों को सम्मानित करते हुए पुरस्कार वितरित किए गए।विदित हो कि यह आयोजन प्रगति लेडीज़ ग्रुप के लिए विशेष महत्व रखता है। समूह की स्थापना आज से ठीक आठ वर्ष पूर्व, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन दिन ही हुई थी। इसमें प्रमुख रूप से अध्यक्ष नीलम साहू  सहित जौहरतीन गौतम ,रीता वस्त्रकार,सरिता यादव, उत्तरा वस्त्रकार,नमिता राय,संगीता ठाकुर,ममता रावते, रामेश्वरी शांडिल्य,सुशीला मजूमदार,द्रौपदी मौहवन, रत्ना व्यापारी,तब से लेकर आज तक समूह प्रतिवर्ष इस पुण्य दिवस पर उत्साहपूर्वक जन्माष्टमी का यह आयोजन करता आ रहा है। इस वर्ष का कार्यक्रम भी भक्ति, सांस्कृतिक उल्लास और सामुदायिक सद्भावना से परिपूर्ण रहा। जमीला कुलदीप, सती राजपूत,तरुण सिंहा , मनीषा, शारदा दास, वंदिता राणा, यामिनी,आत्माराम यादव, अजय  राजपूत , कुलदीप ,अरुणा वाटी आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments