Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: नवमी की 43 छात्राओं को साइकिल बाँटी गई, स्कूल आने जाने में सुविधा होगी*

*नवमी की 43 छात्राओं को  साइकिल बाँटी गई, स्कूल आने जाने में सुविधा होगी* 


*निःशुल्क सरस्वती सायकल वितरण योजना*




दुर्गूकोदल  । विकास खंड दुर्गूकोदल शा० कन्या हाईस्कूल दुर्गकोंदल एवं 200 सीटर कन्या आवासीय विद्यालय में संयुक्त रूप से सायकल वितरण का कार्यक्रम रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में,  सविता उयके जनपद सदस्य एवं सभापति जनपद पंचायत दुर्गूर्कोंदल, विशेष अतिथि के रूप में  शकुंतला नरेटी जनभागीदारी अध्यक्ष कन्या आवासीय विद्यालय दुर्गूकोदल,  विजय पटेल जनभागीदारी अध्यक्ष कगलू कुम्हार शासकीय महाविद्यालय दुर्गूकोदल,  तेनसिंह नरेटी हाई स्कूल दुर्गूकोदल शाला प्रबंधन समिति कन्या हाईस्कूल दुर्गूकोदल, के  करकमलों से साईकल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया कन्या हाईस्कूल दुगूकोंदल के 38 छात्राओं एवं कन्या आवासीय विद्यालय के 05 छात्राओं  को निःशुल्क सायकल वितरण किया गया। इस अवसर पर विजय पटेल  जी ने भाजपा सरकार द्वारा महत्त्वकांक्षी योजना सायकल वितरण पर प्रकाश डाला,कि भाजपा सरकार ने यह योजना बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने और उन्हें जाने में सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की थी उन्होंने कहा इस योजना से प्रदेश में बालिका शिक्षा के स्तर में गुणात्मक सुधार हुआ है  सविता उयके द्वारा शासन द्वारा प्रदत्त सायकल पर प्रसंशा करते हुए  सराहना की,  शकुंतला नरेटी ने सायकल मिलने पर नियमित शाला आने को प्रेरित किया गया। और इस योजना से पिछले क्षेत्र के बच्चों को लाभ मिलेगा और शिक्षा गुणवत्ता में सुधार होगा संस्कृत की प्राचार्य मनीषा सिन्हा ने कहा कि प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्कूल के बच्चों को आने-जाने में सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से शासन के द्वारा प्रारंभ की गई है जिसे बालिका शिक्षा पर विशेष रूप से जोड़ दिया गया है जिससे बालिकाओं की संख्या शिक्षा के स्तर पर काफी सुधार हो रही है और गुणात्मक शिक्षा का रतर देखने को मिल रहा है छात्रों को शिक्षा के महत्व पर प्रेरक संदेश दिया गया इस अवसर पर हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा यात्रा निकाला गया इस अवसर पर प्राचार्या  मनीषा सिन्हा,  याख्याता  संगीता केकती, सुश्री मीना ढीमर, वैभव तिवारी, अतिथि शिक्षक कौशल जैन, शिक्षक  दयालू ठाकुर, नरेन्द्र साहू,  सावित्री ठाकुर, जागेन्द्र डहरे, कन्या आवासीय विद्यालय की अधिक्षीका  शैलेन्दी मरकाम, अतिथि शिक्षिका विनीता बघेल प्रियंका बामरिया, खिलेश्वरी उयके,   मनीषा गौतम धुने, हेमलता जैन एवं पालकगण आदि उपस्थित रहे।

पालक श्रीमती बरतनीन बाई द्वारा न्योता भोजन कराया गया ।

Post a Comment

0 Comments