*राज्य अनुकूलन समूह में योग विशेषज्ञ सदस्य के लिए व्याख्याता संजय वस्त्रकार का चयन*
दुर्गुकोंदल:नई राष्ट्रीय शिक्षा (एनईपी) 2020 के अनुरूप छत्तीसगढ़ राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक बदलाव हो रहे हैं। राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद छत्तीसगढ़ (एससीईआरटी), रायपुर द्वारा गठित "राज्य अनुकूलन समूह" अब राज्य-विशिष्ट पाठ्यपुस्तकों का निर्माण कर रहा है, जो सभी कक्षाओं के विषयों को भारतीय ज्ञान परंपरा से सार्थक रूप से जोड़ेंगी। इसके साथ ही, शिक्षा को और समृद्ध बनाने के लिए तीन नए विषयों – योग (शारीरिक शिक्षा एवं आरोग्य),कला और व्यावसायिक शिक्षा को पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है।क्षेत्र के लिए गौरव का क्षण: श्री संजय वस्त्रकार का चयन इस पहल में विकासखंड दुर्गुकोंदल और सम्पूर्ण क्षेत्र के लिए एक गौरवशाली उपलब्धि सामने आई है। शासकीय हाई स्कूल आमागढ़ के प्रतिभाशाली व्याख्याता, श्री संजय वस्त्रकार, को राज्य अनुकूलन समूह में विषय योग (शारीरिक शिक्षा एवं आरोग्य)के लिए विशेषज्ञ सदस्य के रूप में चुना गया है इस समूह में बिषय समन्वयक श्री ज्ञान प्रकाश द्विवेदी प्राध्यापक, सेवानिवृत्त प्रधान पाठक डॉ सी एल सोनवानी,सेवानिवृत्त सहायक प्राध्यापक छबि लाल साहू,प्राचार्य राजेश तिवारी,वरिष्ठ खेल अधिकारी ज्योति वैद के साथ समूह में कार्य कर रहे है। श्री वस्त्रकार का चयन उनकी योग शिक्षा के क्षेत्र में गहरी समझ, शैक्षणिक दक्षता और छात्रों के समग्र विकास के प्रति उनकी निष्ठा को दर्शाता है। वे न केवल दुर्गुकोंदल बल्कि सम्पूर्ण जिले एवं राज्य में योग शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जाने जाते हैं।
राज्य के परिप्रेक्ष्य में पाठ्यक्रम: श्री वस्त्रकार समिति में छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पृष्ठभूमि, जलवायु और छात्रों की आवश्यकताओं के अनुरूप योग शिक्षा के पाठ्यक्रम एवं शिक्षण सामग्री को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
भारतीय ज्ञान परंपरा का समावेश: उनका कार्य सुनिश्चित करेगा कि योग शिक्षा प्राचीन भारतीय ज्ञान, स्थानीय स्वास्थ्य परंपराओं और आधुनिक वैज्ञानिक दृष्टिकोण के सुंदर समन्वय से तैयार हो।
व्यावहारिक और जीवनोपयोगी शिक्षा: उनका लक्ष्य योग को केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य, तनाव प्रबंधन और समग्र कल्याण के लिए एक आवश्यक जीवन कौशल के रूप में स्थापित करना होगा।
श्री संजय वस्त्रकार ने इस जिम्मेदारी को पूरे क्षेत्र का सम्मान बताते हुए कहा, "यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है कि मुझे राज्य स्तर पर योग शिक्षा के पाठ्यक्रम निर्माण में योगदान देने का अवसर मिला है। मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि छत्तीसगढ़ के बच्चों को योग के माध्यम से न केवल स्वस्थ जीवन का मार्ग मिले, बल्कि हमारी समृद्ध भारतीय परंपरा से भी वे गहराई से जुड़ सकें।"श्री शिवप्रसाद कोसरे विकासखंड शिक्षा अधिकारी दुर्गुकोंदल ने श्री वस्त्रकार को बधाई देते हुए इस चयन को पूरे विकासखंड के शिक्षक समुदाय और छात्रों के लिए प्रेरणादायक बताया। एससीईआरटी के इस कदम से राज्य भर में योग शिक्षा की गुणवत्ता और प्रासंगिकता में उल्लेखनीय सुधार की उम्मीद है।
सेवानिवृत्त प्राचार्य श्रीधर दास ने कहा कि श्री संजय वस्त्रकार का राज्य स्तरीय अनुकूलन समूह में चयन न केवल उनकी व्यक्तिगत योग्यता का प्रमाण है, बल्कि यह दुर्गुकोंदल क्षेत्र और सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के शैक्षणिक परिदृश्य में भारतीय ज्ञान परंपरा, विशेष रूप से योग के एकीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण एवं गौरवपूर्ण कदम है। यह नई पीढ़ी को जड़ों से जोड़ते हुए उनके भविष्य को संवारने का प्रयास है।
शासकीय हाई स्कूल आमागढ़ के प्रभारी प्राचार्य, श्री उदे राम भुआर्य ने श्री वस्त्रकार को हार्दिक बधाई देते हुए कहा:
"यह संपूर्ण विद्यालय परिवार के लिए अत्यंत गौरव और प्रसन्नता का क्षण है। श्री वस्त्रकार का राज्य स्तरीय समिति में चयन न केवल उनकी व्यक्तिगत प्रतिभा का प्रतीक है, बल्कि यह हमारी संस्था की शैक्षिक उत्कृष्टता को भी रेखांकित करता है। यह सम्मान पूरे आमागढ़ शिक्षण क्षेत्र के लिए प्रेरणादायी है और हमारे विद्यालय की प्रतिष्ठा को नई ऊँचाइयों तक ले गया है। हम उनके इस मार्गदर्शक योगदान के लिए पूरा शाला परिवार बधाई देता हैं।"
0 Comments