Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: हाटकोंदल स्कूल पारा में लगे सौर लाईट 5 साल से खराब*

 *हाटकोंदल स्कूल पारा में लगे सौर लाईट 5 साल से खराब*



दुर्गूकोंदल।हाटकोंदल स्कूल पारा में पांच साल पूर्व लगाए गए सौर प्लेट से जलने वाले लाइट की स्थिति खराब हो गई है। जिससे शाम होते ही गांवों में अंधेरा पसर जा रहा है। लेकिन इस पर ना तो स्थानीय जनप्रतिनिधी का ध्यान है और ना ही विभाग का। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।इस समस्या को लेकर धीरे- धीरे लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बता दें कि सरकार के आदेश पर  पंचायत के विभिन्न ग्राम वार्डों में मुखिया के चिन्हित स्थानों पर ग्रामीणों को अंधेरों से मुक्ति देने के लिए लगाया गया था ।ग्रामीण अवधेश यादव ,गजानंद निषाद, नेहरू यादव,सुरेश यादव,विक्की ठाकुर,मोती गाँवर,प्रमोद यादव,मानू कोर्राम  ने बताया कि पिछले 2020 जुलाई व अगस्त के महीने में पंचायत प्रतिनिधियों के चयनित स्थलों पर  एक-एक सौर प्लेट बैटरी से चलने वाली लाइट को गांव की गलियों में उजाले के लिए लगाया था।सौर ऊर्जा से संचालित लाईट  की समस्या को लेकर विभागीय अधिकारी और कर्मचारियो को लिखित शिकायत और दुरभाष से इसकी जानकारी कई बार दी गई। लेकिन अभी तक  समस्या का समाधान नहीं हुआ। ग्राम मुखिया ललित हिड़को ने बताया कि यह सौर ऊर्जा से चलने वाली लाइट गांव की गलियों में शोभा बढ़ाने का काम कर रही है। लेकिन इसको देखने वाला कोई नहीं है।ग्रामीणों ने खराब हुई लाईट  को जल्द दुरुस्त करने की मांग की है ।

Post a Comment

0 Comments