### भूरभूसी के शासकीय हाई स्कूल में गणित और अंग्रेजी के नए शिक्षक नियुक्त, छात्रों और ग्रामीणों में उत्साह
संवाददाता - मंदीप सिंह चौरे
स्थान - खैरागढ़
खैरागढ़, छत्तीसगढ़ शासन की युक्तियुक्तकरण योजना के तहत, शासकीय हाई स्कूल भूरभूसी में लंबे समय से चली आ रही शिक्षकों की कमी अब पूरी हो गई है। विद्यालय में गणित और अंग्रेजी विषयों के दो नए व्याख्याताओं की नियुक्ति की गई है। इस खबर से गांव के लोगों, अभिभावकों और विद्यार्थियों में खुशी और उत्साह का माहौल है।
विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि गणित और अंग्रेजी जैसे मुख्य विषयों के विशेषज्ञ शिक्षकों के आने से छात्रों की पढ़ाई में सुधार होगा और परीक्षा परिणाम भी बेहतर होंगे। उन्होंने कहा कि इससे विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे भविष्य में उच्च शिक्षा तथा प्रतियोगी परीक्षाओं में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे।
ग्रामीणों और छात्रों ने जताया आभार
ग्राम पंचायत भुरभूसी के सरपंच श्री डोंगरू राम साहू ने इस कदम के लिए शासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा, "यह हमारे गांव के बच्चों के लिए एक बड़ा अवसर है। अब उन्हें गाँव में ही अच्छी शिक्षा मिल रही है, जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल होगा।" विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री भानु प्रताप साहू ने बताया कि नए शिक्षकों के आने के बाद से छात्रों की उपस्थिति और पढ़ाई में उनकी रुचि दोनों बढ़ी है।
कक्षा 10वीं के छात्र वेदकुमार ने कहा, "अब गणित और अंग्रेजी हमें कठिन नहीं लगते। नए अध्यापकों के मार्गदर्शन से हमारी पढ़ाई आसान और मजेदार हो गई है।" 10वीं की छात्राएं कुमारी युगेश्वरी साहू और यामिनी साहू ने भी बताया कि शिक्षकों से पढ़ने का अनुभव उनके लिए बहुत खास है। उन्होंने कहा, "अब हम हर विषय को गहराई से समझ पा रहे हैं और बेहतर अंक लाने का आत्मविश्वास है।"
गाँव के लोगों और विद्यालय परिवार का मानना है कि यह पहल ग्रामीण शिक्षा को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगी और आने वाले समय में भूरभूसी को शिक्षा के क्षेत्र में एक उदाहरण बना सकती है।
0 Comments