Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: ग्राम हाहालददी में टूटी पाइप लाइन की त्वरित मरम्मत, ग्रामीणों को मिली राहत*

*ग्राम हाहालददी में टूटी पाइप लाइन की त्वरित मरम्मत, ग्रामीणों को मिली राहत*




दुर्गूकोंदल।ग्राम हाहालददी में बीच सड़क पर पानी की पाइप लाइन टूटने के कारण सड़क पर बड़ा गड्ढा बन गया था, जिससे न केवल आवागमन बाधित हुआ, बल्कि ग्रामीणों को पीने के पानी की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ा रहा था।।गांव के जागरूक नागरिक अभिषेक नरेटी, भूपेंद्र सिन्हा, गोवर्धन नरेटी, मोहन सिन्हा, लोकेश नरेटी और शिवप्रसाद नरेटी ने तत्परता दिखाते हुए इस समस्या की जानकारी श्री बजरंग आयरन ओर माइंस, हाहालददी को दी। ग्रामीणों की इस शिकायत पर माइंस प्रबंधन ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए प्लंबर को मौके पर भेजा।पाइप लाइन की मरम्मत का कार्य शीघ्रता से पूरा किया गया, जिसके बाद पानी की आपूर्ति फिर से सुचारू हो गई। ग्रामीणों ने राहत की सांस लेते हुए श्री बजरंग आयरन ओर माइंस, हाहालददी के प्रति धन्यवाद और आभार प्रकट किया। उनकी त्वरित कार्रवाई ने ग्रामीणों को बड़ी समस्या से निजात दिलाई।

Post a Comment

0 Comments