*49 बालिकाओं को नि:शुल्क सायकिल वितरण,शिक्षा को बढ़ावा*
दुर्गूकोदल । पीएमश्री शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय दुर्गुकोंदल में संस्था के प्राचार्य अजय नेताम् के मार्गदर्शन में कक्षा नवमी में अध्यनरत 49 पंजीकृत बालिकाओं को निःशुल्क सरस्वती सायकल वितरित कार्यक्रम किये गये मुख्य अतिथि के रूप में मंडल महामंत्री रामचंद्र कल्लो, विशेष अतिथि शाला प्रबंधक समिति के अध्यक्ष अशोक जैन, खुटगाव सरपंच मुकेश नरेटी, जगत दुग्गा थे सभी की उपस्थिति में निःशुल्क सरस्वती साइकल वितरित किये गए lअतिथियों ने सभी बच्चों को कहा कि खासकर कक्षा 9वीं में पढ़ रहे उन छात्रों को जो स्कूल आने के लिए लंबी दूरी तय करते हैं। जिससे बालिकाओं को आने जाने मे मदद मिले lसंस्था में दूर -- दराज गांवों की बालिकाएं अध्ययन करने आती है उन्हें अब स्कूल आने - जाने में सहूलियत होगी। अब उन्हें स्कूल आने -जाने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। इससे बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। और कहा किबच्चों को मन लगाकर अध्ययन करने तथा शासन द्वारा स्कूलों में दिए जाने वाले विभिन्ना सुविधाओ का लाभ लेते हुए अपने उज्ज्वल भविष्य निर्माण करने की प्रेरणा प्रदान किए। और सायकल मिलने के से सभी बच्चे उत्साहित हुवे l इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य अजय नेताम् सहित समस्त शाला परिवार उपस्थित हुए।

0 Comments