*महेंद्रपुर में पोला पर्व मनाया गया,बच्चों ने दौड़ाए मिट्टी के बैल*
दुर्गूकोंदल ।ग्राम महेंद्रपुर में पोला त्यौहार शनिवार को बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया।इस पारंपरिक त्यौहार में किसानों ने अपने बैलों को सजाया और उनकी पूजा-अर्चना की। बैलों को तेल, हल्दी, और चावल अर्पित कर सम्मान दिया गया। कृषि काम बंद रखकर किसानों ने कृषि में सहयोग करने वाले मवेशियों की पूजा की। घरों में सुबह से ही त्यौहार का खुशनुमा माहौल रहा। पूरे गांव में खुशियों और सामूहिकता का माहौल देखने को मिला।पोला तिहार के दौरान बच्चों ने मिट्टी के बैल,पोरा जाता,मटका,कड़ाई व अन्य खिलौने से खेलकर अपनी संस्कृति को जीवंत किया, और महिलाओं ने पारंपरिक पकवान जैसे ठेठरी और खुरमी बनाकर त्यौहार की मिठास बढ़ाई।
पोला त्यौंहार मनाने के पीछे यह मान्यता है कि अगस्त में खेती-किसानी काम संपन्न होने के बाद इसी दिन धान के पौधों में दूध भरता है, अच्छी फसल की कामना कर यह त्यौंहार मनाया जाता है। इस दिन किसान अपने पशुधन के प्रति कृतज्ञता जाहिर कर पशुधन की भी पूजा करते हैं।
0 Comments