Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: फरासकोट में नेशनल स्पोर्ट्स डे का भव्य आयोजन,खेलों से जीवन में अनुशासन और ऊर्जा का संदेश

फरासकोट में नेशनल स्पोर्ट्स डे का भव्य आयोजन,खेलों से जीवन में अनुशासन और ऊर्जा का संदेश



 

दुर्गूकोंदल ।पिरामल फाउंडेशन के सहयोग से EMRS फरासकोट में राष्ट्रीय खेल दिवस (National Sports Day) के अवसर पर विविध खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस विशेष आयोजन में वॉलीबॉल, बैडमिंटन, दौड़ और लंबी कूद जैसी स्पर्धाएं कराई गईं, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री लखन जुर्री द्वारा की गई, जिन्होंने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को खेलों के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा, "शारीरिक गतिविधि केवल शरीर को स्वस्थ रखने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह मानसिक संतुलन और अनुशासन का भी आधार है। Stay Active, Stay Healthy (सक्रिय रहें, स्वस्थ रहें)।"

इस अवसर पर विद्यालय की PET शिक्षिका श्रीमती श्रेया त्रिपाठी ने भी विद्यार्थियों को खेलों से होने वाले शारीरिक और मानसिक लाभों के बारे में जानकारी दी।पिरामल फाउंडेशन की ओर से अली रज़ा नक़वी और अमन पाठक की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और अधिक प्रेरणादायक बना दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को खेलों के माध्यम से जीवन में अनुशासन, टीम वर्क और नेतृत्व जैसे गुणों को अपनाने की प्रेरणा दी।दिन भर चले इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों में उत्साह और ऊर्जा का स्तर देखने लायक था। आयोजन का समापन पुरस्कार वितरण और सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन संदेशों के साथ किया गया।

Post a Comment

0 Comments