*विटामिन ' ए' पिलाकर शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ*
दुर्गूकोंदल ।हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर भैंसाकन्हार (क) में खंड चिकित्सा अधिकारी भानुप्रतापपुर डॉ.ए.के. ध्रुव के मार्गदर्शन में आंगनवाड़ी केंद्र पटेलपारा में शासन की महती योजना शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ ग्राम भैसा कन्हार (क) के वार्ड पंच श्रीमती चंद्रिका कोसमा के द्वारा विटामिन 'ए ' पिलाकर किया गया। स्वास्थ्य संयोजक बृजेश कुमार ऊके द्वारा बताया गया कि शिशु संरक्षण माह 29 अगस्त से 30 सितंबर तक पूरे प्रदेश के समस्त स्वास्थ्य एवम आंगनबाड़ी केंद्रों में आयोजित की जायेगी। इसका उद्देश्य बच्चो की सुरक्षा,स्वास्थ्य और पोषण सुनिश्चित करना है।जिसमे 9 माह से 5 वर्ष के बच्चो को विटामिन ए की सिरप 6 माह के अंतराल में पिलाई जाती है ताकि बच्चो में आंख के रोग जैसे रतौंधी से बचाव होता है, रोगों से लड़ने की क्षमता में वृद्धि होता है।साथ ही बच्चो में प्रतिरोधक क्षमता, शारीरिक, मानसिक विकास होता है। 6 माह से 5 वर्ष के बच्चो को आयरन व फोलिक एसिड सिरप सप्ताह में 2 बार दिया जाता है जिससे बच्चो में रक्ताल्पता की कमी को दूर किया जाता है। टीकाकरण कार्यक्रम के तहत गर्भवती माताओं की जांच और बच्चो को विभिन्न बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकृत किया जाता है। ग्राम में कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर पोषण पुनर्वास केंद्र में भेजने की सलाह दी जाती है।मुख्य अतिथि वार्ड पंच चंद्रिका कोसमा के द्वारा उपस्थित अभिभावक और महिलाओं से अपील की गई की सभी बच्चों को विटामिन ए एवं आयरन सिरप निर्धारित स्थान में जाकर अवश्य पिलाये ताकि बच्चो की स्वास्थ्य की सुरक्षा की जा सके।इस अवसर पर स्वास्थ्य संयोजक राजकुमारी कोर्राम,अनिता नरेटी,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुष्पलता दरपट्टी, कामीन,लक्ष्मी ला एमएमटिया, एवम ग्राम की महिलाए, बच्चे उपस्थित हुए।
0 Comments