*शक्ति केंद्र लोहत्तर में युवाओं ने सुनी मोदी जी की मन की बात आत्म भारत पर दिया जोर*
दुर्गूकोंदल | दुर्गूकोंदल के भाजपा मंडल दुर्गूकोंदल के शक्ति केंद्र लोहत्तर में भाजयुमो महामंत्री विकास राजु नायक के नेतृत्व में युवाओ ने मोदी जी मन की बात अपने मोबाइल फोन पर सुनी| जहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो क्रार्यक्रम मन की बात के 125 वें एपिसोड में लोकल फॉर वोकल पर जोर दिया। उन्होंने लोगों से स्वदेशी उत्पादों के इस्तेमाल की अपील की और कहा कि गर्व से कहो कि ये स्वदेशी है। मन की बात का का यह 125 वां एपिसोड है। इसका प्रसारण ऐसे समय में हुआ जब देश अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ की समस्या का सामना कर रहा है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में प्राकृतिक आपदाओं का जिक्र करते हुए बड़े पैमाने पर जानमाल के नुकसान की घटना पर दुख जताया। पिछले कुछ हफ्तों में हमने बाढ़ और भू-स्खलन का बड़ा कहर देखा है। कहीं घर उजड़ गए, कहीं खेत डूब गए, परिवार के परिवार उजड़ गए, पानी के तेज बहाव में कहीं पुल बह गए, सड़कें बह गईं, लोगों का जीवन संकट में फंस गया | इन घटनाओं ने हर हिन्दुस्तानी को दुखी किया है। जिन परिवारों ने अपने प्रियजन खोए, उनका दर्द हम सबका दर्द है। उन्होंने आपदा की इस घड़ी में NDRF, SDRF और स्थानीय एजेंसियों की तारीफ की। साथ ही सेना के कामों की भी सराहना की। उन्होंने कहा-'आपदा की घड़ी में सेना मददगार बनकर सामने आई। स्थानीय लोग, सामाजिक कार्यकर्ता, डॉक्टर, प्रशासन, संकट की इस घड़ी में सभी ने हर संभव प्रयास किया | मैं ऐसे हर नागरिक को हृदय से धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने इस कठिन समय में मानवीयता को सबसे ऊपर रखा हुआ है।' पीएम मोदी ने अपने संबोधि में कहा कि हम सबने Civil Services के Toppers की प्रेरणादायी बातें अनेक बार सुनी हैं। हजारों ऐसे उम्मीदवार भी होते हैं, जो बेहद काबिल होते हैं, उनकी मेहनत भी किसी से कम नहीं होती, पर मामूली अंतर से वो अंतिम सूची तक नहीं पहुंच पाते | इन उम्मीदवारों को दूसरी परीक्षाओं के लिए नए सिरे से तैयारी करनी पड़ती है। इसमें उनका समय और पैसा दोनों खर्च होता था। इसलिए अब ऐसे होनहार विद्यार्थियों के लिए भी एक digital platform बनाया गया है और इसका नाम है 'प्रतिभा सेतु'। इस portal से private कंपनियां इन होनहार students की जानकारी लेकर उन्हें अपने यहां नियुक्ति दे सकती हैं। साथियों, इस प्रयास के नतीजे भी आने लगे हैं। सैकड़ों उम्मीदवारों को इस portal की मदद से तुरंत नौकरी मिली है और वो युवा जो मामूली अंतर से रुक गए थे, अब नए आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहे हैं, पीएम मोदी ने अपने संबोधन के अंत में कहा एक ही मंत्र Vocal for लोकल एक ही रास्ता आत्मनिर्भर भारत एक ही लक्ष्य विकसित भारत आने वाले दिनों में बहुत सारे त्योहारों की रौनक होगी, इन त्योहारों में आपको स्वदेशी की बात कभी भी भूलनी नहीं है। उपहार वही जो भारत में बना हो, पहनावा वही जो भारत में बुना हो, सजावट वही जो भारत में बने सामान से हो, रौशनी वही जो भारत में बनी झालरों से हो और भी ऐसा बहुत कुछ, जीवन की हर जरूरत में सब कुछ स्वदेशी हो। गर्व से कहो ये स्वदेशी है गर्व से कहो ये स्वदेशी है गर्व से कहो ये स्वदेशी है इस भाव को लेकर हमें आगे चलना है |इस दौरान भूपेश कूदराम, नवदीप पुरामे, सहदेव दुग्गा, संजय तारम, देवेंद्र सोरी शामिल रहे |

0 Comments