Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर्स ने मावा मोदोल कोचिंग सेंटर में विद्यार्थियों को दिए सफलता के टिप्स*

*प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर्स ने मावा मोदोल कोचिंग सेंटर में विद्यार्थियों को दिए सफलता के टिप्स*



दुर्गूकोंदल /कांकेर। छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी, निमोरा से छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग बैच 2022 के चयनित प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर्स रश्मि पोया,  शिक्षा शर्मा, भावना साहू, शुभांगी गुप्ता, देवाशीष कुर्रे, अभिषेक तंबोली, सारिका मित्तल, लोकांश एल्मा, सुमित ध्रुव, शुभमदेव गुप्ता ने आज कांकेर जिले का भ्रमण किया । सभी प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर्स ने जिला प्रशासन की महत्वाकांक्षी योजना "मावा मोदोल" के अंतर्गत जिला मुख्यालय में संचालित मावा मोदोल निःशुल्क कोचिंग सेंटर कांकेर मेंविद्यार्थियों को परीक्षा के सम्बन्ध में परिचर्चा की एवं एग्जाम क्रैक करने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए। विद्यार्थियों ने पूछा – परीक्षा में सिंगल कांसेप्ट बेस तैयारी पर कैसे फोकस रहे? 2022 बैच की टॉपर डिप्टी कलेक्टर सारिका मित्तल ने संवाद में बताया कि CGPSC की तैयारी के दौरान हमारा फोकस प्री कम मैंस एप्रोच पर होना चाहिए । मैंस की तैयारी के साथ हमारा प्रीलिम्स जरूर निकलता है बस हमको टेस्ट सीरीज के साथ ज्यादा से ज्यादा सवालों की प्रैक्टिस करनी चाहिए। एक अन्य विद्यार्थी के सवाल – कि हमें मैंस की तैयारी के साथ वन डे होने एग्जाम की तैयारी कैसे करनी चाहिए क्योंकि कभी कभी हमारा सीजीपीएससी और वन डे एग्जाम एक जैसा होने भी हमारा रिजल्ट पॉजिटिव नहीं आता है।इस सवाल पर डिप्टी कलेक्टर शिक्षा शर्मा ने  अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि अपनी तैयारियों के दौरान ऐसे सवालों से मेरा सामना बहुत हुआ मैने भी 5 से 6 वन डे एग्जाम दिए लेकिन अंतिम सफलता मुझे मेरे ड्रीम पोस्ट डिप्टी कलेक्टर के लिए मिली । हमको अपने मुख्य लक्ष्य पर हमेशा अडिग रहना है । वन डे एग्जाम आते है उसको भी दीजिए लेकिन आपका मुख्य लक्ष्य भ्रमित न हो।डिप्टी कलेक्टर देवाशीष कुर्रे ने विद्यार्थियों से परीक्षा में  अनुशासन के विषय पर अपना अनुभव बताया कि अपनी तैयारियों के दौरान मै मिनी नोट अपने छोटे से वाइट बोर्ड में चिपकाकर टारगेट सेट किया करता था। अपने कमरे के सामने दीवार पर मैने लिखकर रखा था कि डिसिप्लिन का पेन या असफल होने का पेन दोनों में से एक सहने के लिए तैयार रहो।कांकेर जिले की रहने 2022 बैच की डिप्टी कलेक्टर रश्मि पोया ने परिचर्चा में विद्यार्थियों से कहा कि आप शुरू से फोकस रहिए । कि आप को क्या करना है असफलताएं भी मिलेगी लेकिन निराश नहीं होना है तैयारी का पैटर्न शुरू से है प्री कम मैंस एप्रोच में ही रहिए जिससे आप सभी प्रीलिम्स निकलने में आसानी होगी । प्रीलिम्स के बाद 3 माह में मैंस की तैयारी करना , आंसर राइटिंग करना संभव नहीं है । मावा मोदोल निःशुल्क कोचिंग में डिप्टी कलेक्टर्स एवं विद्यार्थियों के इस संवाद में कांकेर जिले की डिप्टी कलेक्टर रानू मैथ्यूज जी, नायब तहसीलदार अभिषेक देवांगन जी, केंद्र की नोडल अधिकारी क्षमा सोनल जी, सहायक नोडल अधिकारी शांति नरेटी जी एवं कोचिंग के सभी फैकल्टी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments