*कंगलू कुम्हार शासकीय महाविद्यालय दुर्गूकोंदल में,ऑडिटोरियम स्वीकृति की मांग*
दुर्गूकोदल । कंगलू कुम्हार शासकीय महाविद्यालय, दुर्गूकोंदलमें ऑडिटोरियम स्वीकृति को लेकर उप मुख्यमंत्री अरुण साव को पत्र सौंपा गया। सर्व आदिवासी समाज के जिला उपाध्यक्ष युवा प्रभाग राजेश गोटा ने पत्र में कहा है कि महाविद्यालय की वर्तमान परिस्थितियों औरआवश्यकताओं को विस्तार से बताते हुए कहा गया कि यहां शैक्षणिक, सांस्कृतिक और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों के लिए ऑडिटोरियम की जरूरत अत्यंत महत्वपूर्ण है।महाविद्यालय में लगभग 1000 छात्र-छात्राएँ अध्ययनरत हैं, लेकिन ऑडिटोरियम के अभाव में गोष्ठी, संगोष्ठी, प्रतियोगिताएँ और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन कक्षाओं में करना पड़ता है। चूँकि कक्षाओं की बैठक क्षमता केवल 70 सीटहै, इसलिए कार्यक्रमों का सुचारु संचालन करना बेहद कठिन हो जाता है।पत्र में यह भी उल्लेख किया गया कि ऑडिटोरियम की स्वीकृति से न केवलमहाविद्यालय की शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए भी यह एक आवश्यक कदम साबित होगा। इससे छात्र-छात्राएँ अपनी पढ़ाई और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों को निरंतर और प्रभावी ढंग से जारी रख सकेंगे।

0 Comments