Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: दुर्गूकोंदल जनपद पंचायत में शासकीय योजनाओं और निर्माण कार्यों पर समीक्षा बैठक सम्पन्न*

*दुर्गूकोंदल जनपद पंचायत में  शासकीय योजनाओं और निर्माण कार्यों पर समीक्षा बैठक सम्पन्न*

समय पर कार्य पुरा  करें,विकास को गति दें



दुर्गूकोदल । जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल में  मुख्य कार्यपालिका अधिकारी सुरेंद्र बंजारे की अध्यक्षता में ग्राम पंचायतों के विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक शुक्रवार को जनपद पंचायत दुर्गुकोंदल के सभाकक्ष में बैठक आयोजित किया गया था। बैठक में प्रमुख एजेंडा के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरेंद्र बंजारे के द्वारा समीक्षा की गई जिसमें. 15वें वित्त आयोग अन्तर्गत पूर्ण वर्षों (2020-21 से वर्ष 2023-24 तक) के पूर्ण कार्यों के Geo Tag उपरान्त ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर पूर्ण किये जाने की समीक्षा।15वें वित्त आयोग अन्तर्गत वर्ष 2021-22 से 2024-25 तक अप्राप्त उपयोगिता प्रमाण पत्रों की समीक्षा।GeM Portal पर रजिस्ट्रेजशन प्रगति की समीक्षा। PAI 2.0 पोर्टल में एण्ट्री उपरान्त PAI 2.0 को ग्राम सभा में अनुमोदन की समीक्षा।अटल सुविधा केन्द्र अन्तर्गत चिन्हांकित 44 ग्राम पंचायतों में ट्रांजेक्शन की समीक्षा।समर्थ पंचायत पोर्टल हेतु ग्राम पंचायतों में सम्पत्ति कर एवं व्यवसायिक कर के लिए जारी प्रपत्रों में जानकारी संलित किये जाने की समीक्षा।. विगत दो ग्राम सभाओं में पारित संकल्पों की समीक्षाअटल डिजीटल सुविधा केन्द्र निर्माण की समीक्षा (ग्राम पंचायत दुर्गुकोंदल)टीएमपी पोर्टल में ग्राम पंचायत पंच सरपंच का आधार अपडेट के संबंध में समीक्षा। प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत सम्पूर्ण विषयों पर विस्तृत समीक्षा। मनरेगा योजना अन्तर्गत आंगनबाड़ी, भवन निर्माण कार्य, पृथ्थकरण शेड निर्माण एवं लेबर बजट 2026-27 के संबंध में विस्तृत समीक्षाएसबीएम योजना अन्तर्गत सम्पूर्ण विषयों पर विस्तृत समीक्षा।एवं अन्य विषयों पर चर्चा की गई और निर्देशित किया गया कि विकास कार्यों को समय सीमा पर पूरा करने जिसमें प्रमुख रूप से निर्माण कार्य अधूरा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना  के तहत निर्माण कार्य जल्दी से जल्दी पूरा करने को कहा गया बैठक में अनुपस्थित सचिवों को वेतन रोकने की कार्रवाई की गई बैठक मेंअतिरिक्त मुख्य कार्यपान अधिकारी आर डी ठाकुर  कार्यक्रम अधिकारी आशीष सोनकर प्रधानमंत्री ब्लॉक समन्वयक  प्रमोद ठाकुर निर्माण शाखा ब्लॉक समवन कमलेश साहू बीपीएम नंदिनी दीवान तकनीकी सहायक, ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिव उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments