दिनांक 29-08-2025
रिपोर्टिंग - पी.डी.मानिकपुरी -
- कवर्धा आबकारी विभाग के द्वारा कच्ची शराब निर्माण ठिकानों पर दबिश - -
तड़के सुबह आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब निर्माण भंडारण की सूचना पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई..
कवर्धा - तीज त्यौहार के मौके पर अवैध कच्ची शराब के कारोबार को पकड़ने के लिए कलेक्टर कबीरधाम एवं आबकारी अधिकारी अजय सिंह धुर्वे के निर्देश पर आबकारी विभाग की टीम ने गहन छापेमारी अभियान के दौरान तीन अवैध कच्ची शराब कारोबारियो के विरूद्ध कार्यवाही की तो वहीं एक अवैध कच्ची शराब बनाए जाने का जखीरा पकड़ा अनुमान लगाया जा रहा है कि कार्रवाई की पहले से भनक लगने के कारण टीम को मौके पर कोई भी अभियुक्त नहीं मिला लिहाजा बरामद लहन और संसाधनों को नष्ट किया गया
कवर्धा आबकारी टीम के द्वारा 03 अवैध कच्ची शराब कारोबारी ग्राम सरोधा निवासी जयता मरावी,सरोधा निवासी शौकी राम, के विरूद्ध कार्यवाही कर 105 बल्क लीटर महुआ मदिरा कीमत 10500 रूपया एवं 840 किलोग्राम 42000 रूपया महुआ लहान नष्ट किया गया उक्त बरामद सामग्री का अवैध रूप से विक्रय के उद्देश्य से धारण करने पर आरोपी के खिलाफ धारा आब . अधि . की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
उक्त कार्यवाही में आबकारी अधिकारी मनोज कुमार राठौर के नेतृत्व में आबकारी उप निरीक्षक अभिनव रायजादा , आबकारी उपनिरीक्षक गीता साहू , रामानंद दीवान एवं आबकारी आरक्षक कमल मेश्राम , इम्तियाज खान , एवम स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
0 Comments