Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: शराबी सचिव की करतूतों से पंचायत का कामकाज ठप,सरपंच और ग्रामीणों का गुस्सा फूटा*

*शराबी सचिव की करतूतों से पंचायत का कामकाज ठप,सरपंच और ग्रामीणों का गुस्सा फूटा*



दुर्गूकोंदल।विकासखंड कोयलीबेड़ा के ग्राम पंचायत छोटेबोदेली सचिव के रवैए से सरपंच, उपसरपंच, वार्डपंच सहित पंचायत क्षेत्र के आम नागरिक भी परेशान हैं। ग्राम पंचायत छोटटेबोदेली के सरपंच केदूराम पोटाई ने बताया हमारे पंचायत का सचिव शराबी है। मेरे प्रभार लेने के बाद एक दिन भी पंचायत और आश्रित गांवों नहीं आया है। सचिव ग्राम चारगांव रहता है। हस्ताक्षर कराने सहित मुझे और ग्रामीणों को नदी पारकर ग्राम चारगांव जाना पड़ता है। जब वहां भी हमेशा शराब के नशे में रहता है। सरपंच ने बताया 15अगस्त को झंडा फहराने भी नहीं आया।  मेरा फर्जी हस्ताक्षर करते पकड़ा हूं। जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र भी बनाने लोग भटकते हैं।प्रधानमंत्री आवास की जीओ टेकिंग के लिए भी नहीं आया है। पंचायत विकास के लिए प्रस्ताव बनाने, 15वें वित्त योजना से विकास कार्य कराने के लिए ध्यान नहीं देता है। इन्होंने बताया कि जनपद से कोई भी जानकारी मांगने पर मनगढ़त दूसरे पंचायत क्षेत्र में बैठकर बनाकर भेज देता है। सचिव लापरवाह है, इसके रहने से ग्राम पंचायत छोटेबोदेली क्षेत्र के गांवों का विकास और आम नागरिकों का भला नहीं होगी। इसे हटाना जरूरी है। सचिव नशेड़ी है। काम नहीं करने, पंचायत नहीं आने की शिकायत जनपद पंचायत सीईओ कोयलीबेड़ा के समक्ष 3बार और 1बार जनदर्शन कांकेर में लिखित शिकायत किया हूं। लेकिन अधिकारी भी ध्यान नहीं देते हैं। इस कारण मैं सरपंच और आम नागरिक भी त्रस्त हैं। छः महिने हो गया है, मेरे पंचायत क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नहीं हो रही है। केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना भी ठप पड़ी हुई है। मैंने विधायक विक्रम उसेंडी और सांसद भोजराज नाग से भी शिकायत कर सचिव को हटाने के लिए सहयोग मांगा। लेकिन सांसद विधायक का भी सहयोग नहीं मिला। इन्होंने जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा के सीईओ, ज़िला सीईओ और कलेक्टर से मांग किया है, तत्काल सचिव को हटाकर दूसरे सचिव भेजा जाये। इस संबंध में जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा के सीईओ उदय नाग ने कहा कि सचिव को हटाने के संबंध जिला पंचायत सीईओ को प्रस्ताव भेजा हूं। जिला सीईओ ही सचिव के खिलाफ कार्रवाई कर सकते है।

Post a Comment

0 Comments