खैरागढ़: पॉलिटेक्निक कॉलेज में छात्रों को सायबर अपराधों से किया गया जागरूक
संवाददाता - मंदीप सिंह
स्थान - खैरागढ़
आज के डिजिटल दौर में जहां इंटरनेट एक जरूरत बन गया है, वहीं ऑनलाइन धोखाधड़ी का खतरा भी तेजी से बढ़ रहा है। इसी खतरे से युवाओं को बचाने के लिए खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला पुलिस ने एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया ।
आज खैरागढ़ के शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में जिला पुलिस की सायबर सेल टीम ने छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को सायबर अपराधों से बचने के गुण सिखाए। टीम ने बताया कि कैसे ठग डिजिटल ट्रांजेक्शन, गेमिंग ऐप्स, सोशल मीडिया और अनजान लिंक के जरिए लोगों को अपना शिकार बनाते हैं।
छात्रों को सलाह दी गई कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें, अपनी निजी तस्वीरें और जानकारी ऑनलाइन साझा करने से बचें, और व्हाट्सएप जैसे प्लेटफॉर्म पर 'टू-स्टेप वेरिफिकेशन' जरूर एक्टिव रखें। उन्हें यह भी समझाया गया कि किसी भी तरह के ऑनलाइन पेमेंट के दौरान अपना ओटीपी, क्यूआर कोड या बैंक की जानकारी किसी से साझा न करें।
महाविद्यालय के स्टाफ और छात्रों ने पुलिस के इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे समय की जरूरत बताया। कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने सायबर सुरक्षा से जुड़े कई सवाल भी पूछे, जिनका टीम ने सहजता से जवाब दिया।




0 Comments