Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: ग्रामीणों ने बांस-बल्ली से बनाया स्कूल का बाउंड्रीवाल, सरकारी मदद का इंतजार जारी"*

*ग्रामीणों ने बांस-बल्ली से बनाया स्कूल का बाउंड्रीवाल, सरकारी मदद का इंतजार जारी"*



*दुर्गूकोंदल।* ग्राम डांगरा के माध्यमिक शाला और हाईस्कूल में ग्रामीणों ने अपनी मेहनत और जनसहयोग से बांस और बल्ली का बाउंड्रीवाल तैयार किया है। सरकारी सहायता के अभाव में यह व्यवस्था हर साल ग्रामीण खुद ही करते हैं।शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र नरेटी, उपाध्यक्ष जगदेव कोरेटी और हाईस्कूल शिक्षा समिति के अध्यक्ष मदनलाल दुग्गा ने बताया कि बाउंड्रीवाल के लिए शासन से कई बार राशि स्वीकृत करने की मांग की गई, लेकिन अब तक कोई मदद नहीं मिली। मजबूरन ग्रामवासी मिलकर हर साल बांस और बल्ली से बाउंड्रीवाल का निर्माण करते हैं।प्रधानपाठिका कमला नरेटी ने कहा, "ग्रामवासियों का यह नि:स्वार्थ सहयोग सराहनीय है। शासन से मदद नहीं मिलने के बावजूद ग्रामीण हर साल स्कूल की सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने में योगदान देते हैं।ग्रामवासियों का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा और स्कूल परिसर को व्यवस्थित रखने के लिए बाउंड्रीवाल जरूरी है। उनका अनुरोध है कि शासन जल्द से जल्द पक्के बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए बजट स्वीकृत करें।

Post a Comment

0 Comments