Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: तहसीलदार ने दमकसा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का किया निरीक्षण*

*तहसीलदार ने दमकसा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का किया निरीक्षण*




दुर्गूकोदल । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमकसा का आज  तहसीलदार दुर्गुकोंदल केतन भोयर जी के द्वारा आकस्मिक अवलोकन किया गया।कक्षाएं संचालित थी,सभी कक्षाओं में शिक्षक अध्यापन करवाते हुए पाए गए।माध्यमिक शाला में भी कक्षाएं संचालित थी,मध्याह्न भोजन मीनू के अनुसार बन रहा था।12 वी विज्ञान एवं कला संकाय के विद्यार्थियो को प्रेरणादायक कक्षा के लिए बच्चों को मार्गदर्शन आत्मविश्वास जगाया एवं भविष्य की प्रतियोगिता को मजबूत किया गया उन्होंने सभी विषय पर मार्गदर्शन किया बातचीत करते समय उनके समसामयिक विषय के पढ़ने के तरीके,लक्ष्य का निर्धारण,समय नियोजन,मेहनत,सपने देखना और उसके पीछे जी जान से लगने की बात कही।12 वी के बाद कक्षा 6 वी,कक्षा 8 वी का भी अवलोकन कर विषय के संबंध में जरूरी चर्चा की।संस्था के बेहतर शिक्षकों की मेहनत और कोशिश को सराहनीय बताते हुए नित नवाचार करने की बात कही।प्राचार्य कुमुद ध्रुव  से शैक्षणिक, गुणवत्ता जानकारी के साथ जाति प्रमाण पत्र में प्रोग्रेस की जानकारी प्राप्त की।

Post a Comment

0 Comments