डकैती के आरोपियों को चिचोला पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार
कुल 50 नग सुवर कीमती 2,50,000 रुपए व 03 नग मोबाईल का किया गया था लूटपाट
प्रकरण में 05 आरोपीयों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
घटना में प्रयुक्त 01 स्कार्पियों व 01 मारूति स्वीप्ट डियायर और 04 नग मोबाइल को किया गया जप्त
आरोपियों से लूट की 50000 रुपए बरामद
अन्य फरार आरोपीयों का पता तलाश जारी
पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग व अति0 पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव राहूल देव शर्मा ,मुकेश ठाकुर व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी आशीष कुंजाम के दिशा-निर्देशन पर चौकी चिचोला पुलिस व साइबर टीम राजनांदगांव को मिली बड़ी सफलता डकैती के आरोपी पकड़ाए प्रकरण में प्रार्थी तानाजी व्यंकट जाधव पिता व्यंकट उम्र 35 वर्ष निवासी बडर गल्ली बोधन रोड उदगीर थाना उदगीर रिपोर्ट दर्ज कराया कि सुअर पालन का कार्य करता हैं। दिनांक 07.08.2025 के दोपहर करीबन 01:00 बजे अपने बोलेरो पिकअप वाहन क्रमांक MH-55-C-0193 में 50 नग सुवर कीमती करीबन 2,25,000/ का सुवर को लोड करके ड्रायवर ईश्वर शिंदे व भतीजा लहू जाधव हनुमंत गंगापुर तीनों के साथ बिलासपुर के रंजीत सेठ के पास पहुचाने के लिए जा रहा था। रात्रि करीबन 02ः00 बजे छत्तीसगढ चिचोला के पास पहुंचे थे कि चिचोला से डोंगरगढ रोड तरफ जा था।अज्ञात स्कॉर्पियो केचालक द्वारा अपर डीपर का लाईट जलाकर रूकने का इशारा कर स्कार्पिया से 07- 08 अज्ञात लोग उतरे और पिकअप वाहन में 50 नग सुअर को तथा 03 नग मोबाईल को लूट लिया था। दिनांक 11.08.2025 को पुलिस चौकी चिचोला में रिपोर्ट दर्ज कराया प्रार्थी के रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्व अपराध क्रमांक 193/2024 धारा- 310(2) बी.एन.एस. कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान सायबर सेल के माध्यम व चिचोला पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा संदिग्ध को पूछताछ करने पर आरोपीगण (1) भूपेश मानिकपुरी पिता दल्लू राम उम्र 36 वर्ष निवासी डोंगरगढ (2) राजू निषाद पिता मंगल निषाद उम्र 29 वर्ष निवासी डोंगरगढ (3) गोविन्दा गोराई पिता हाबूलाल गोराई उम्र 41 वर्ष निवासी डोंगरगढ (4) राहूल धुर्वे पिता रैबू धुर्वे उम्र 27 निवासी नागपुर महाराष्ट्र (5) चमन मानिक पूरी पिता नरसिंह उम्र 25 साल पता विनोबा भावे नगर नागपुर द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किये। आरोपी गण से लूट का रकम 50,000/रू जप्त किया गया है। एंव घटना में प्रयुक्त वाहन 01 स्कार्पियों वाहन व 01 मारूति स्वीप्ट डिजायर वाहन को जप्त किया गया एवं आरोपीगण को विधिवत् दिनांक 18.08.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर रिमांड प्राप्त कर जेल दाखिल किया गया है। अन्य आरोपियों का पता तलाश जारी है।
संपूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी चिचोला निरीक्षक कृष्णा पाटले, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक विनय पम्मार उ नि सुमेंद्र कुमार खरे
ASI सुमन कर्ष ,प्र आर बसंत राव , आर मनोज खूंटे ,अवध साहू ,प्रख्यात जैन, परिवेश वर्मा,गजेंद्र भारद्वाज, कमलेश बंजारे की विशेष भूमिका रही
अनिल सिन्हा रिपोर्टर छत्तीसगढ़ विज़न टी वी
0 Comments