*बीईओ को हटाने सहित चार सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा*
दुर्गूकोंदल।युवाओं ने भवन मरम्मत के खिलाफ रैली निकाली, बीईओ कार्यालय का घेराव किया। और 4सूत्रीय मांग को लेकर तहसीलदार दुर्गूकोंदल को राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लिखा है, कि जांच के पूर्व बीईओ को हटाया जाये, ताकि जांच प्रभावित ना हो, स्कूल भवन मरम्मत की गड़बड़ी की निष्पक्ष जांच कराई जाये, भवन मरम्मत में गड़बड़ी करने वाले ठेकेदार अधिकारी इंजीनियर सहित अन्य जिम्मेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाये। विकासखंड के सभी निर्माण कार्यों की जांच की जाये, इन सभी मांगों पर 30सितंबर तक कार्रवाई नहीं होती है, तो मुख्यचौक दुर्गूकोंदल चक्काजाम कर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।जिला पंचायत सदस्य देवलाल नरेटी, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष आयनू ध्रुव ने कहा कि अधिकारियों ने दुर्गूकोंदल को घर की खेती समझ लिया है। इसलिए मनमर्जी से भवन निर्माण की राशि को लीपापोती कर 100प्रतिशत मूल्यांकन कराकर 80प्रतिशत राशि को ठेकेदार, अधिकारी, इंजीनियर ने मिलकर गबन कर लिया है। स्कूल मरम्मत के लिए आई करोड़ों रुपए को बंदरबांट कर जेब भर लिये हैं। इन्होंने कहा कि जब मरम्मत कार्य 20प्रतिशत, 30प्रतिशत हुई है,तो 100प्रतिशत मूल्यांकनइंजीनियर ने क्यों किया। किसने 100प्रतिशत मूल्यांकन कराया। भवन मरम्मत के लिए आई राशि का दुरूपयोग की गई हैखानापूर्ति कर राशि को गबन किया गया है, इसकी निष्पक्ष कर जांच कर दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाये। और भवन मरम्मत में हुई गड़बड़ी की जांच के पूर्व ही खंड शिक्षा अधिकारी दुर्गूकोंदल को तत्काल हटाई जाये। अन्यथा जांच प्रभावित होगी।घेराव पूर्व सभा में सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग ब्लाक अध्यक्ष हरेश चक्रधारी, सर्व आदिवासी समाज जिला उपाध्यक्ष राजेश गोटा, युवा नेता दीपक कल्लो, उप सरपंच सुखई मुकेश गावड़े ने कहा कि विकासखंड दुर्गूकोंदल में भ्रष्टाचार चरम पर है।विकासखंड दुर्गूकोंदल में जर्जर भवन के लिए करोड़ों रुपए आबंटन मिला था, इसलिए कि सभी जर्जर भवनों की जीर्णोद्धार होगी, लेकिन भवन मरम्मत के लिए आई राशि को खंड शिक्षा अधिकारी ने ठेकेदारों को थमा दिया। लेकिन अधिकारियों के संरक्षण से ठेकेदारों भवन में के लिए स्वीकृत राशि से 20प्रतिशत राशि खर्च कर 100प्रतिशत का मूल्यांकन कराकर 80प्रतिशत राशि को गबन कर लिया है। हमने मौके पर जाकर देखा है, स्टीमेट आधार पर कोई कार्य नहीं हुआ है, शिक्षक और शाला प्रबंधन समिति को दरकिनार कर दबंगई दिखाकर ठेकेदार ने लीपापोती किया है, ठेकेदार के लीपापोती को इंजीनियर फाईल रंगाई पुताई कर दिया है। हमने 7अगस्त को धरना प्रदर्शन कर शासन प्रशासन को चेतावनी दिया था, लेकिन शासन प्रशासन ने हमारी मांग को नहीं सुनी। इसलिए युवाओं ने ठान लिया, स्कूलों में करोड़ों की भ्रष्टाचार को उजागर करके रहेंगे। हमारी मांग है, 30सितंबर तक कार्रवाई नहीं हुई तो मुख्य चौक दुर्गूकोंदल में चक्काजाम करेंगे।इस अवसर पर बल्दू दर्रो, विजय कोमरा, अश्वन दुग्गा, शंकर कुंजाम, मिथलेश शोरी, रुपेन्द्र कोर्राम, सरपंच मुकेश गावड़े, सुरेश पुडो, देवराज सलाम, मानसिंह नरेटी, संजय मरकाम, डागेश नरेटी, कोमल नरेटी, विनोद नरेटी, रमेश नरेटी, मुकेश गावडे, रूपेश जैन, कृष्णा कल्लो, परदेशी मंडावी, सगनू नरेटी, डिंपल कोमरा, खुशबू नरेटी, अमृता धुरवा, शिवसेना नेता सुकचंद मंडावी संपत सिन्हा, अमर जाड़े, मंशा वट्टी सहित बड़ी संख्या में युवाओं ने बीईओ कार्यालय घेराव में शामिल हुए।
0 Comments