लोकेशन बालोद
संजय कुमार
*भाजपा शहर मंडल ने रैली निकालकर जीएसटी में हुई कटौती और आम जनता को इस कटौती से मिली राहत के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।*
*जीएसटी बचत उत्सव से आम जनता को मिली बड़ी राहत, भाजपा नेताओं ने व्यापारियों और ग्राहकों से किया संवाद*
देशभर में आज से "जीएसटी बचत उत्सव" की शुरुआत हो गई है, जिसका उद्देश्य आम उपभोक्ताओं को जीएसटी दरों में की गई कटौतियों की जानकारी देना और उन्हें अधिक बचत के लिए प्रोत्साहित करना है। इसी क्रम में बालोद भाजपा शहर मंडल के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री यशवंत जैन जी, एवं जिला भाजपा अध्यक्ष चेमन देशमुख जी, जिला महामंत्री राकेश छोटू यादव जी व शहर अध्यक्ष अध्यक्ष अमित चोपड़ा सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने होलसेल व फुटकर विक्रेता,दुकानदार व अन्य व्यापारियों और ग्राहकों से संवाद किया।
ग्राहकों ने साझा की अपनी बचत की खुशी
कार्यक्रम की शुरुआत पुराने बस स्टैंड पर दुकानों से हुई,स्थानीय ग्राहक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए इस पहल को आम जनता के हित में बताया।
इसके बाद भाजपा प्रतिनिधिमंडल पुराने बस स्टैंड पर स्थित अग्रवाल सलेक्शन दुकान पहुंचे ,वहाँ मौजूद दुकानदार व अन्य सामान खरीदने वाले ग्राहकों से मिले,ग्राहकों ने भी जीएसटी दरों में बदलाव से मिली राहत पर संतोष व्यक्त किया।
भाजपा के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने पुराने बस स्टैंड, घड़ी चौक,जय स्तंभ की सभी छोटे बड़े दुकानदारों से मिलकर जीएसटी में हुई कटौती व फायदे की जानकारी सभी को दी।
भाजपा नेताओं ने व्यापारीयों एवं ग्राहकों को मिठाई खिलाकर बधाईयां दी।
जीएसटी में हुई प्रमुख कटौतियाँ-
वस्तु पुरानी दर नई दर लाभ
350 सीसी तक के दोपहिया वाहन 28% 18% हजारों रुपये की बचत
32 इंच से बड़े टीवी 28% 18% बड़ी छूट
घरेलू उपकरण (AC, डिशवॉशर आदि) 28% 18% महंगे उपकरण अब सस्ते
दैनिक उपयोग की वस्तुएँ (साबुन, टूथपेस्ट, शैम्पू आदि) 18% 5% आम आदमी को राहत
सीमेंट 28% 18% मकान निर्माण हुआ सस्ता
भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया
भाजपा प्रदेश महामंत्री यशवंत जैन ने कहा-
> “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जीएसटी परिषद द्वारा किए गए इन सुधारों से आम जनता को सीधी आर्थिक राहत मिली है। इससे न केवल ग्राहक लाभान्वित हो रहे हैं, बल्कि बाजार की गतिविधियाँ भी तेज़ हो रही हैं।”
जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख ने कहा-
> “जीएसटी बचत उत्सव एक जन-जागरूकता अभियान है। हम चाहते हैं कि हर नागरिक इन टैक्स सुधारों का लाभ उठाए और समझे कि यह कदम देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने की दिशा में कितना महत्वपूर्ण है।”
महामंत्री राकेश छोटू यादव ने कहा -
जीएसटी बचत उत्सव का उद्देश्य सिर्फ बचत नहीं, बल्कि आर्थिक सहभागिता और जागरूकता को बढ़ावा देना है।
अध्यक्ष अमित चोपड़ा ने कहा -
भाजपा कार्यकर्ता इस उत्सव के माध्यम से हर घर तक इस संदेश को पहुँचाने के लिए संकल्पित है।
इस जीएसटी कार्यक्रम में उपस्थित रहें, प्रदेश महामंत्री यशवंत जैन, जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख, जिला महामंत्री राकेश छोटू यादव, जिला उपाध्यक्ष प्रेम साहू, जिला मंत्री निशा योगी, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री शाहिद खान,शहर मंडल अध्यक्ष अमित चोपड़ा, नगरपालिका उपाध्यक्ष कमलेश सोनी, जिला मीडिया प्रभारी कमल पनपालिया, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष संजय साहू,शहर मंडल महामंत्री नरेंद्र सोनवानी, मंडल उपाध्यक्ष नीतू सोनवानी,कोषाध्यक्ष पंकज आहूजा, मंत्री समीर खान,रवि पाण्डेय, जीएसटी प्रभारी, दिनेश तापड़िया, रमेश नाहटा, कमलेश गौतम,अजय बाफना, अबरार सिद्धकी,कमल बजाज, मनीष माधवानी,पिंटु जात्रे, उमाशंकर मंत्री, शशिकांत साहू,शेरु जसुजा,संजय शर्मा, एवं सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

0 Comments