Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: जगदलपुर में आयोजित 25वीं राज्य स्तरीय शालेय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शबरी स्पोर्ट्स क्लब की धाविका रूपेश्वरी लोहले ने जीता रजत पदक

 लोकेशन बालोद 

संजय कुमार 


जगदलपुर में आयोजित 25वीं राज्य स्तरीय शालेय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शबरी स्पोर्ट्स क्लब की धाविका रूपेश्वरी लोहले ने जीता रजत पदक



जगदलपुर। 20 से 24 सितंबर तक जगदलपुर में हुई 25 वीं राज्य स्तरीय शालेय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शबरी स्पोर्ट्स क्लब की होनहार धाविका कु. रूपेश्वरी लोहले ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 200 मीटर दौड़ में रजत पदक अपने नाम किया।


कठिन प्रतिस्पर्धा के बीच मिली इस उपलब्धि ने न केवल क्लब बल्कि पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। उनकी सफलता पर कोच तोरन लाल सिन्हा, ग्रामवासी एवं खेल प्रेमी दीपक तारम, बसंत तारम, लता सिन्हा, गमनेश्वर तारम, मिथलेश तारम, किशोर कराडे, कदाम्बिनी यादव, अनुपम चौबे सहित अनेक लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।


सभी ने कहा कि रूपेश्वरी ने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है और आने वाले समय में राष्ट्रीय स्तर पर भी क्षेत्र का नाम रौशन करेंगी।


विशेषज्ञों का मानना है कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ ग्रामीण व शहरी अंचलों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर देती हैं।

Post a Comment

0 Comments