लोकेशन गुण्डरदेही
जिला बालोद संजय कुमार
*जीएसटी बचत उत्सव से आम जनता को मिली बड़ी राहत, भाजपा नेताओं ने व्यापारियों और ग्राहकों से किया संवाद*
देशभर में आज से "जीएसटी बचत उत्सव" की शुरुआत हो गई है, जिसका उद्देश्य आम उपभोक्ताओं को जीएसटी दरों में की गई कटौतियों की जानकारी देना और उन्हें अधिक बचत के लिए प्रोत्साहित करना है। इसी क्रम में गुंडरदेही में भाजपा द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जिला भाजपा अध्यक्ष चेमन देशमुख एवं नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद जैन ने स्थानीय बाजार का दौरा कर व्यापारियों और ग्राहकों से संवाद किया।
ग्राहकों ने साझा की अपनी बचत की खुशी
कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय हीरो मोटर शोरूम से हुई, जहाँ एक ग्राहक ने बताया कि पहले जिसकी बाइक ₹80,000 की थी, वह अब जीएसटी में कटौती के बाद मात्र ₹73,000 में मिल रही है। ग्राहक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए इस पहल को आम जनता के हित में बताया।
इसके बाद भाजपा प्रतिनिधिमंडल एक टीवी शोरूम पहुँचा, जहाँ एक अन्य ग्राहक ने बताया कि उन्हें नए टीवी पर ₹10,000 की सीधी छूट मिली है। वहाँ मौजूद अन्य ग्राहकों ने भी जीएसटी दरों में बदलाव से मिली राहत पर संतोष व्यक्त किया।
जीएसटी में हुई प्रमुख कटौतियाँ-
वस्तु पुरानी दर नई दर लाभ
350 सीसी तक के दोपहिया वाहन 28% 18% हजारों रुपये की बचत
32 इंच से बड़े टीवी 28% 18% बड़ी छूट
घरेलू उपकरण (AC, डिशवॉशर आदि) 28% 18% महंगे उपकरण अब सस्ते
दैनिक उपयोग की वस्तुएँ (साबुन, टूथपेस्ट, शैम्पू आदि) 18% 5% आम आदमी को राहत
सीमेंट 28% 18% मकान निर्माण हुआ सस्ता
भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया
जिला भाजपा अध्यक्ष चेमन देशमुख ने कहा-
> “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जीएसटी परिषद द्वारा किए गए इन सुधारों से आम जनता को सीधी आर्थिक राहत मिली है। इससे न केवल ग्राहक लाभान्वित हो रहे हैं, बल्कि बाजार की गतिविधियाँ भी तेज़ हो रही हैं।”
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद जैन ने कहा-
> “जीएसटी बचत उत्सव एक जन-जागरूकता अभियान है। हम चाहते हैं कि हर नागरिक इन टैक्स सुधारों का लाभ उठाए और समझे कि यह कदम देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने की दिशा में कितना महत्वपूर्ण है।”
जीएसटी बचत उत्सव का उद्देश्य सिर्फ बचत नहीं, बल्कि आर्थिक सहभागिता और जागरूकता को बढ़ावा देना है। भाजपा कार्यकर्ता इस उत्सव के माध्यम से हर घर तक इस संदेश को पहुँचाने के लिए संकल्पित है।

0 Comments