Ticker

6/recent/ticker-posts

*BELGAHNA बेटियों को मिली रफ्तार की सौगात – बहेरामुड़ा हाई स्कूल में निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न*

 




Cgvtv संवाददाता राम प्रताप सिंह की रिपोर्ट.....




बेलगहना......शिक्षा के रास्ते को आसान बनाने और बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में आज एक अनोखी पहल की गई। दिनांक 19 सितम्बर 2025 को शासकीय हाई स्कूल बहेरामुड़ा में निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। इस मौके पर गाँव से लेकर जिला स्तर तक के जनप्रतिनिधियों और शिक्षकों की मौजूदगी ने कार्यक्रम को खास बना दिया।



कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे आदरणीय श्री राजेश सूर्यवंशी जी, जिला पंचायत सदस्य बिलासपुर। उन्होंने अपने कर-कमलों से बेटियों को साइकिल सौंपते हुए कहा कि “साइकिल सिर्फ पहियों का जोड़ा नहीं, बल्कि बेटियों की पढ़ाई और सपनों को नई दिशा देने वाला साधन है।”



इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री निरंजन सिंह पैकरा, जिला पंचायत सदस्य, शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री गोविन्द उईके, श्री नरेश प्रधान, श्री सतीश गुप्ता, श्री हीरालाल खुसरो, श्री विरेन्द्र गुप्ता, ग्राम पंचायत बहेरामुड़ा की सरपंच श्रीमती संगीता चंचल उईके, विधायक प्रतिनिधि श्री लक्ष्मण सिंह उईके, तथा क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।


कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य श्री राजू यादव ने की। मंच संचालन शिक्षकों ने मिलकर किया और पूरे कार्यक्रम को जीवंत बना दिया।



साइकिल वितरण के दौरान बच्चियों की मुस्कान देखते ही बन रही थी। कुल 35 छात्राओं को साइकिल मिली। कई छात्राओं ने कहा कि अब उन्हें पैदल स्कूल आने की थकान से छुटकारा मिलेगा और पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान दे पाएँगी।


इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक—श्री विनोद शुक्ला, श्री दलसाय खेस, श्री सुनील कुमार मसराम, श्री छोटेलाल सर्वे, श्रीमती एस. सुप्रिया (प्रधान पाठिका), श्री मुबारक अहमद, बिहार सिंह जगत, श्रीमती जलवती सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।



कार्यक्रम में उत्साह और उल्लास का माहौल देखने लायक था। छात्राओं ने तालियों की गड़गड़ाहट से मंच पर आए अतिथियों का स्वागत किया और विद्यालय प्रांगण ‘बेटी पढ़ाओ – बेटी बढ़ाओ’ के नारों से गूंज उठा।



 

बहेरामुड़ा हाई स्कूल का यह साइकिल वितरण कार्यक्रम केवल वाहनों का वितरण नहीं, बल्कि बेटियों को शिक्षा की राह पर आगे बढ़ाने की एक मजबूत पहल साबित हुआ। गाँव के लोग भी इसे “बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की नई सवारी” कहकर सराह रहे हैं।



Post a Comment

0 Comments