Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal / Bhanupratappur: बीईओ ने किया संकुल केंद्र हाटकर्रा का निरीक्षण, बच्चों को योग व पढ़ाई के लिए किया प्रेरित*

 *बीईओ ने किया संकुल केंद्र हाटकर्रा का निरीक्षण, बच्चों को योग व पढ़ाई के लिए किया प्रेरित*





दुर्गूकोंदल/भानुप्रतापपुर ।खण्ड शिक्षा अधिकारी भानुप्रतापपुर श्री एस. एस. केमरो ने शनिवार को दूरस्थ वनांचल क्षेत्र बांसकुंड अंतर्गत संचालित प्राथमिक एवंमाध्यमिक शालाओं का बैकलेस डे पर औचक निरीक्षण किया।इस दौरान माध्यमिक शाला बांसकुंड में बच्चों को योगाभ्यास करवाकर स्वास्थ्य लाभ और योग के महत्व को समझाया गया। प्राथमिक शाला बांसकुंड में बच्चों की पठन-लेखन क्षमता सुधारने हेतु गतिविधियों पर बल दिया गया तथा कक्षा 3 से 5 तक के विद्यार्थियों को नवोदय व एकलव्य प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए प्रेरित किया गया। कक्षा 1 और 2 के बच्चों को चित्र कार्ड से पहचान कराई गई तथा उत्साहवर्धन के लिए चॉकलेट वितरण किया गया।बीईओ ने शिक्षकों को निर्देश दिए कि तिमाही परीक्षा तक सभी बच्चों को आवश्यक दक्षता व कौशल सिखाना सुनिश्चित करें। साथ ही विद्यार्थियों को एनएमएमएसई और प्रयास परीक्षा की तैयारी के लिए प्रेरित किया गया।प्राथमिक शाला कुम्हारपारा में वर्णमाला, गिनती और लेखन कौशल पर ध्यान देने के निर्देश दिए गए। वहीं, आंगनबाड़ी और बालवाड़ी के बच्चों को भी चॉकलेट देकर प्रोत्साहित किया गया। निरीक्षण के दौरान संकुल समन्वयक तिलक कुमार सर्फे उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments