Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: लोहातर-जाड़ेकुर्से सड़क पर पुलिया निर्माण अधूरा,ग्रामीणों को झेलनी पड़ रही परेशानी*

*लोहातर-जाड़ेकुर्से सड़क पर पुलिया निर्माण अधूरा,ग्रामीणों को झेलनी पड़ रही परेशानी*



दुर्गूकोंदल।लोहातर से जाड़ेकुर्से सड़क पर बने पुलिया  को ठेकेदार ने तोड़कर हटा दिया, लेकिन नया पुलिया  बनाने का काम अब तक शुरू नहीं किया गया है। इस लापरवाही के कारण स्कूली छात्रों, राहगीरों और चार पहिया वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार ने पुलिया  तोड़ने के समय आश्वासन दिया था कि शीघ्र ही नया पुल बना दिया जाएगा। लेकिन हफ्तों बीतने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ। इस वजह से लोग अस्थायी रास्तों से गुजरने को मजबूर हैं, जो बेहद असुरक्षित और कठिन हैं।स्कूली बच्चों को स्कूल पहुंचने में काफी समय लग रहा है, जबकि वाहन चालकों को लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा है। राहगीरों का कहना है कि बारिश के दिनों में यह स्थिति और भी खतरनाक हो सकती है।ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से अपील की है कि ठेकेदार की लापरवाही पर तत्काल संज्ञान लिया जाए और नया पुलिया बनाने का काम जल्द शुरू हो।

Post a Comment

0 Comments